25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Cricket Team Staff Salary: रोजाना लाखों की कमाई… टीम इंडिया के स्टाफ की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

Indian Cricket Team Staff Salary: BCCI ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. जिसमें कोच अभिषेक नायर और एक हाई-प्रोफाइल जिम ट्रेनर को हटाया गया. गौतम गंभीर को हेड कोच बनने के बाद सालाना 12 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही है. अन्य कोचिंग स्टाफ जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को 3–4 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

Indian Cricket Team Staff Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर समेत तीन सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तीन में से एक हाई-प्रोफाइल जिम ट्रेनर भी हैं. जिनकी सालाना सैलरी करोड़ों में थी. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद BCCI टीम के कोचिंग स्ट्रक्चर को नए सिरे से तैयार कर रहा है.

गौतम गंभीर की है सबसे ज्यादा सैलरी

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को BCCI सालाना करीब 12 करोड़ रुपये सैलरी दे रहा है. यह आंकड़ा उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले क्रिकेट कोचों में शामिल करता है. उनकी सैलरी अनुभव, प्रदर्शन और जिम्मेदारियों के आधार पर तय की गई है.

अन्य कोचिंग स्टाफ की कमाई भी लाखों में

भारतीय टीम के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को सालाना 3 से 4 करोड़ रुपये तक की सैलरी दी जाती है. वहीं ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट को हर साल 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है. इसके अलावा वीडियो एनालिस्ट और तकनीकी स्टाफ को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

खिलाड़ियों की सैलरी स्ट्रक्चर जानिए

BCCI खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटकर सैलरी देता है.

  • A+ ग्रेड: 7 करोड़ रुपये (जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा)
  • A ग्रेड: 5 करोड़ रुपये
  • B ग्रेड: 3 करोड़ रुपये
  • C ग्रेड: 1 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें.. किरायेदार की बेटी को दिल दे बैठा ये क्रिकेटर, 11 साल में दे दिया दिल

यह भी पढ़ें.. छक्का लगाते ही चल दिए पवेलियन… सैमसन के साथ मैदान पर आखिर हुआ क्या

यह भी पढ़ें.. Sanju Samson Net Worth: लक्जरी कार, आलीशान घर…कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन, कमाई जान रह जाएंगे दंग

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel