23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हम सभी को पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक है’, डेवोन कॉनवे को सेमीफाइनल से पहले सता रहा डर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. यह मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया इन नॉकआउट मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.

क्रिकेट फैंस को अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का इंतजार है. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी. लीग चरण में अब तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें दबाव में होंगी. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने माना है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक है यह हम सभी को पता है और टीम इंडिया के ‘खतरे’ से निपटने के लिए उनकी टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर भरोसा है.

2019 में न्यूजीलैंड से हारा था भारत

भारत जहां लीग के बाद अपने सभी मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने नौ में से चार मुकाबले हारकर तालिका में चौथे नंबर पर है. लीग में भारत ने भी न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था.

Also Read: 11 साल में पहली बार रोहित शर्मा ने वनडे में लिया विकेट, कपिल देव, सौरव गांगुली  के साथ सूची में हुए शामिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया वीडियो

न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी एक विडियो में कॉनवे ने कहा कि हम सभी को पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक है. वह लय में है और काफी मजबूत है. लेकिन हम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सेमीफाइनल में मेजबान टीम के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक होगा. हमें पता है कि वह खतरनाक हैं. यह हमारे लिए एक और खास मौका है. हमारे पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन हालात का सामना पहले भी कर चुके हैं.

विश्व कप फाइनल खेलना चाहता है न्यूजीलैंड

कॉनवे ने कहा कि हमें उनके अनुभवी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. हमारा लक्ष्य विश्व कप फाइनल खेलना है और हम उससे बस एक जीत दूर हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेलते रहेंगे.’ कॉन्वे ने इस वीडियो में अपने ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की भी जमकर तारीफ की. इस ऑलराउंडर ने विश्व कप में अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 565 रन बनाए हैं. वह सर्वाधिक रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं.

Also Read: रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग का था ऐसा रिएक्शन

रचिन रवींद्र शानदार फॉर्म में

कॉनवे ने कहा कि रचिन के लिए यह शानदार विश्व कप रहा है. हम सभी को पता है कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है. विश्व कप में इस तरह का प्रदर्शन बेहतरीन होता है. इधर, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने दबाव से इनकार तो नहीं किया, लेकिन उन्हें भी भरोसा है कि अब तक टीम इंडिया ने जिस प्रकार से दबाव का सामना किया है, वह आगे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेगी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel