24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL से धौनी की प्रतिभा को नहीं मापा जा सकता, नेहरा ने माही के लिए कही यह बड़ी बात

नयी दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में महेंद्र सिंह धौनी के बारे में चर्चा हो सकती है लेकिन यह टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान के लिए चयन ट्रायल नहीं हो सकता. धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले साल विश्व कप के बाद से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेले हैं.

नयी दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में महेंद्र सिंह धौनी के बारे में चर्चा हो सकती है लेकिन यह टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान के लिए चयन ट्रायल नहीं हो सकता. धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले साल विश्व कप के बाद से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेले हैं.

धौनी की वापसी और संन्यास को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही हैं. उनकी वापसी आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होने की उम्मीद है जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘मेरे लिए एमएस धौनी का खेल कभी भी नीचे नहीं आया था.’

भारत के लिए 17 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले 41 साल के नेहरा ने कहा, ‘वह जानता है कि टीम की अगुआई कैसे की जाए, वह जानता है कि युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए और इन चीजों को मुझे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल से बतौर खिलाड़ी एमएस धौनी के कद या उनकी ख्याति में कोई अंतर पड़ेगा.’

Also Read:
IPL 2020: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक आज, मिलेंगे कई सारे सवालों के जवाब

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट एमएस धौनी के चयन का मापदंड होना चाहिए, यह शायद केवल बात करने का मुद्दा है.’ नेहरा ने कहा कि धौनी किसी भी कप्तान के लिए पहली पसंद बने रहेंगे, अगर वह उपलब्ध होते हैं तो.

उन्होंने कहा, ‘जहां तक एम एस धौनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेना देना है. अगर आप चयनकर्ता हैं, अगर आप कप्तान हैं, आप कोच हैं और एम एस धौनी अगर खेलने के लिए तैयार हैं तो वह सूची में मेरे लिए सबसे पहले खिलाड़ी होंगे.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel