24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में होने वाले मैच होंगे रद्द? महाराष्ट्र में लगे Lockdown का IPL 2021 पर कितना पड़ेगा असर

Maharashtra Lockdown, IPL 2021: कोरोना के बीच आइपीएल का 14वां सीजन देश के 6 शहरों में कराया जा रहा है. जिसमें मुंबई भी शामिल है.

Maharashtra Lockdown, IPL 2021: महाराष्ट्र में बेकाबू होते कोरोना के मद्देनजर राज्य में बुधवार की रात आठ बजे से 15 दिनों तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां (राज्यव्यापी कर्फ्यू ) लगा दी गयी हैं. इसे ब्रेक द चैन अभियान का नाम दिया है. इस दौरान पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. राजधानी मुंबई में भी कोरोना की दूसरे लहर को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगायी गयी हैं. ऐसे में यह सवाल उठाता है कि मुंबई में खेले जाने वाले आइपीएल मैचों पर भी इन पाबंदियों का प्रभाव पड़ेगा.

कोरोना के बीच आइपीएल का 14वां सीजन देश के 6 शहरों में कराया जा रहा है. जिसमें मुंबई भी शामिल है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं वहीं अभी कई मुकाबले खेले जाने वाले हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राज्य में लगायी गयी पांबदियां आइपील पर भी लागू रहेंगी. हांलाकि इस पर कुछ दिन पहले महाराष्ट्र सरकार कहा था कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद टीमों छूट दी गयी हैं, वह रात में ट्रेनिंग कर सकती है.

Also Read: कोरोना विस्फोट से निपटने के लिए मोदी सरकार की तैयारी, वैक्सीन से लेकर ऑक्सीजन की सप्लाई तक के लिए बनाया प्लान

बता दें कि आइपीएल शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ी और टूर्नामेंट से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. आरसीबी के देवदत्त पड्डिकल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, कोलकाता के नीतीश राणा टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही संक्रमित हो चुके थें. हांलाकि नीतिश राणा और देवदत्त कोरोना से उबर चुके हैं. हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बायो-बबल को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया और कहा कि इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी सहनशीलता का परिचय दिया है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel