23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: ‘सब कुछ ठीक है’, CSK ने नहीं छोड़ा रविंद्र जडेजा का साथ, MS Dhoni के साथ शेयर की खास तस्वीर

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. इस बार भी CSK की कमान एमएस धोनी के हाथों में रहेगी. वहीं सीएसके टीम ने अपने स्टार ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा को रिटेन कर लिया. जिसपर जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर की है.

IPL 2023 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (आईपीएल 2023) के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित होगी. इससे पहले सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिलिज और रिटेन खिलाड़ियों के नाम सबमिट करनी थी. इस बीच सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है. जिसके बाद जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविन्द्र जडेजा को किया रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 नंवबर को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. इस बार भी CSK की कमान महेंन्द्र सिंह धोनी के हाथों में रहेगी. वहीं सीएसके टीम ने स्टार ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा को भी रिटेन कर लिया. जिसपर जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर की है. जडेजा ने ट्विटर पर एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘सब कुछ ठीक है.’ बता दें कि पिछले साल सीएसके ने पहले रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी, लेकिन जडेजा इसमें विफल रहे और एमएस धोनी ने टीम की कमान वापस ले की थी. जडेजा बाकी मैचों के लिए चोट के कारण टीम से बाहर भी हो गये थे.


Also Read: IPL 2023 Retention List: मिनी नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने जारी की खिलाड़ियों की सूची, पूरी लिस्ट
CSK ने छोड़ा ड्वेन ब्रावो का साथ

आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन शामिल हैं. जबकि रिटेन किये गये खिलाड़ियों में एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना , सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना हैं.

विदेशी स्लॉट शेष : 2

शेष पर्स : 20.45 करोड़ रुपये.

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel