21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2024: पांड्या की कप्तानी को लेकर युवराज सिंह का आया बड़ा बयान कहा, ‘रोहित को एक…’

IPL 2024: रोहित शर्मा बनाम हार्दिक पांड्या मुद्दे पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. जिसपर अब भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपनी राय दी है.

IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. जिसे देखते हो इन दिनों क्रिकेट का माहौल गरम है. वहीं पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है. IPL 2024 मुकाबला 22 मैच को खेला जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस ने इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को दे दिया गया है. बता दें, रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है. रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद दूसरे कप्तान हैं जिसकी अगुवाई में टीम 150 से अधिक मैच जीती है. वहीं हार्दिक पांड्या की कतानी की बात की जाए, तो हार्दिक पांड्या ने दो साल आईपीएल में गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तानी की है. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने साल 2022 का आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं 2023 में गुजरात जाएंट्स फाइनल तक तो पहुंची मगर टीम को रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम, चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रोहित शर्मा बनाम हार्दिक पांड्या मुद्दे पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. जिसपर अब भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपनी राय दी है. उनका कहना है कि वह रोहित शर्मा को एक और सीजन कप्तानी करना का मौका देते, वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाते.

IPL 2024: रोहित को कप्तानी से हटाना बड़ा फैसला: युवराज सिंह

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, उनको कप्तानी से हटाना एक बड़ा फैसला था. लेकिन अगर आप किसी भी खिलाड़ी को टीम में लाते हैं, जैसे कि हार्दिक आए…तो भी मैं एक और सीजन रोहित शर्मा को कप्तानी का मौका देता…वहीं हार्दिक को मैं टीम का उप-कप्तान बनाता और देखता कि पूरी फ्रेंचाइजी कैसे काम कर रही है.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर मैं फ्रेंचाइजी के नजरिए से देखूं तो वह फ्यूचर के बारे में सोच रहे हैं.  लेकिन अगर रोहित भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो यह काफी बड़ा फैसला है. इसलिए मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है, फ्रेंचाइजी अपने फ्यूचर को देखते हुए सही राय के साथ जाएगी. तो मुझे लगता है कि उनका सोचना यही था. उम्मीद है कि वह बेहतर करेंगे.’

IPL 2024: हार्दिक काफी टैलेंट हैं: युवराज

वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने हार्दिक के टैलेंट पर भी बातचीत की. उन्होंने हार्दिक की कप्तानी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘टैलेंट की बात करें तो हार्दिक पांड्या बहुत टैलेंट है. गुजरात की कप्तानी करना और मुंबई की कप्तानी करने में काफी फर्क है. यहां उम्मीदें काफी रहेगी. मुंबई इंडियंस आईपीएल में एक बड़ी टीम है, इसका प्रेशर आप पर हमेशा रहेगा. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें चारो ओर से सपोर्ट मिलेगा.’

IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी पर विलियर्स का आया बयान

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी, उन्होंने कहा, ‘इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं कि मुंबई IPL की सबसे सफल टीम्स में से एक है. मुंबई ने पांच बार ट्रॉफी जीती हैं. पिछले कुछ महीनों में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, लेकिन मेरा मानना है कि मुंबई की टीम अब इससे आगे बढ़ चुकी है.  हार्दिक मुंबई इंडियंस की नीली जर्सी में खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, जो थोड़ा अजीब होने वाला है.’

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel