26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्मा जी के लड़कों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के 17 वर्षीय इतिहास में हुआ पहली बार, DC के भी हाथ लगे दो कीर्तिमान

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया, 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65/5 की मुश्किल स्थिति से उबरकर जीत दर्ज की. आशुतोष शर्मा (66*) और मोहित शर्मा की 19 रनों की नाबाद साझेदारी (Ashutosh Sharma and Mohit Sharma record) ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह आईपीएल में आखिरी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. Highest wicket partnership for last wicket IPL.

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार (24 मार्च) को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 65 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही टीम और मुश्किल में आ गई. लेकिन यह मैच आखिरी विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की वजह से यादगार बन गया. इस मैच में अंतिम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई. मोहित शर्मा और आशुतोष शर्मा ने 19 रन की साझेदारी की जो आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. Mohit Sharma and Ashutosh Sharma Record.

दरअसल दिल्ली की टीम 19वें ओवर में 192 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी और हार के कगार पर थी. लेकिन अंतिम खिलाड़ी मोहित शर्मा क्रीज पर आए और उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और आशुतोष को स्ट्राइक देते रहे. दोनों ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 19 रनों की नाबाद साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी एक विकेट से मिली जीत में सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. मोहित शर्मा ने 2 गेंद का सामना करते हुए 1 रन बनाए, लेकिन यह मायने नहीं रखती. मायने यह रखता है कि उन्होंने ऐन मौके पर धैर्य बनाए रखा और सूझबूझ से सिंगल देकर आशुतोष को क्रीज पर पहुंचा दिया, जिन्होंने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिला दी. IPL highest partnership for last wicket record.

लखनऊ से पूरा किया हिसाब

इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने 210 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए आईपीएल में अपना अब तक का सर्वोच्च रन चेज पूरा किया. यह पहली बार था जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीन मैच जीतकर हिसाब बराबर कर लिया.

एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली 5वीं टीम

विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में आईपीएल में एक विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों में दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था, जबकि 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह कारनामा किया था. अब 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर इस सूची में अपना नाम जोड़ा.

आशुतोष शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

एक और रिकॉर्ड इस मैच में बना, दरअसल आशुतोष शर्मा की यह पारी आईपीएल में 7वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2015 में आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 66 रन बनाए थे, जबकि इस सूची में शीर्ष स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 30 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी.

DC vs LSG मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो डेब्यू मैच खेल रहे विप्रज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन दिल्ली को जीत दिलाने का असली काम आशुतोष शर्मा ने किया. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली. जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 80 गेंदों में 145 रनों की जरूरत थी और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. शुरुआत में उन्होंने संभलकर खेला और अपनी पहली 20 गेंदों पर रन-गेंद के अनुपात में स्कोर किया. लेकिन आखिरी 11 गेंदों में उन्होंने 46 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. लखनऊ के 209 रन के जवाब में दिल्ली ने 211 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीता. 

जिस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी सबसे बड़ी हार, वही गाबा स्टेडियम अब तोड़ा जाएगा, जानें क्या है कारण

आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर गदगद, कहा- कभी कभार बाउंड्री पार…

IPL खेल रहे सीनियर्स, कीवी टीम में आए इंडियन और पाकिस्तानी, न्यूजीलैंड की वनडे स्क्वॉड का हुआ ऐलान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel