IPL 2025 Vaibhav Suryavashi: आईपीएल 2025 में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण स्टार, पैसा, रिकॉर्ड के अलावा एक खिलाड़ी भी रहा. आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी. वैसे तो आईपीएल खिलाड़ियों को तराशने के लिए ही जाना जाता है, चाहे सूर्यकुमार यादव हों, जसप्रीत बुमराह हों या रिंकू सिंह इन सभी स्टार्स को आईपीएल ने ही पहचान दिलाई है. लेकिन बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास ही रच दिया. 24 और 25 नवंबर को संपन्न हुई नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से जोड़ा. जब उन्हें खरीदा गया तब उनकी उम्र 13 साल 245 दिन थी और वे आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम आयु के खिलाड़ी बन गए थे. उनके खेल से ज्यादा उनका उम्र उनकी पहचान बन गई.
वैभव की बात जब भी की गई, उनकी उम्र को उसके साथ जोड़ा गया. मीडिया की सुर्खियों में भी उनके नाम के आगे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी हमेशा जोड़ा गया. लेकिन अब उसी पहचान में बदलाव आने वाला है. दरअसल 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में जन्मे वैभव अब 14 साल के होने वाले हैं. यानी अब वैभव 27 मार्च 2025 को वैभव 14 साल के होने वाले हैं. मीडिया की सुर्खियों में भी उन्हें 13 साल के वैभव की जगह 14 साल के वैभव के रूप में जाना जाएगा और यही सबसे बड़ा चेंज होगा. वैसे भी इंसान हर दिन उम्रदराज होता है, लेकिन किसी उम्र का टैग लगे और फिर हटे तो बदलाव माना ही जाएगा. Big change awaits Vaibhav Suryavanshi Identity.
खैर, आईपीएल शुरू हो गया है, लेकिन वैभव को राजस्थान की प्लेइंग स्क्वॉड में खेलने का मौका अभी नहीं मिला है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब वे रॉयल्स की गुलाबी जर्सी में दुनिया भर के कातिलाना गेंदबाजों का सामना करते नजर आएंगे. उनकी शानदार प्रतिभा को देखते हुए 2025 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया, जिससे वह सबसे कम उम्र में आईपीएल अनुबंध पाने वाले खिलाड़ी बन गए. Vaibhav Suryavanshi Birthday.
सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले बिहारी क्रिकेटर
बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज वैभव ने महज 12 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. वे रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में भी शामिल हो गए. हालांकि यह फैक्ट जान लें- रणजी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अलीमुद्दीन के नाम पर है, उन्होंने 12 साल 73 दिन की आयु में राजपूताना टीम के लिए डेब्यू किया था. वैभव बिहार की तरफ से खेलने वाले सबसे कम आयु के क्रिकेटर हैं. वैभव को 2024 में ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. यहां उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया, जो भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज शतक था.
वैभव की क्रिकेट यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है. चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले वैभव ने 9 साल की उम्र में समस्तीपुर की एक अकादमी में प्रशिक्षण लिया और जल्द ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बिहार के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का परिचय दिया. इसके बाद वैभव को भारत की अंडर 19 एशिया कप टीम का भी सदस्य बनाया गया. जहां वे 5 मैचों में 176 रन बनाकर भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
पिता की मेहनत का भी योगदान रहा
उनकी इस सफलता के पीछे उनके पिता संजीव सूर्यवंशी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपने बेटे के सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की, यहां तक कि अपने परिवार के लिए कठिन आर्थिक परिस्थितियों का सामना करते हुए कई तरह की नौकरियां भी कीं. उनके समर्पण और वैभव की लगन ने मिलकर इस युवा क्रिकेटर को आज एक खास मुकाम तक पहुंचाया है.
राजस्थान के कप्तान और कोच ने दिखाया भरोसा
हालांकि, वैभव की उम्र को लेकर विवाद भी सामने आया था. 2023 के एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनका 14वां जन्मदिन 27 सितंबर 2023 को था, जो उनकी ऑफिशियल बर्थडे से मेल नहीं खाता. इसके बावजूद, उनकी क्रिकेट प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं है. आईपीएल 2025 में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन ने उन पर भरोसा जताया है. संजू सैमसन ने कहा कि वैभव को बड़े शॉट्स लगाते देखा गया है और टीम के कैंप में उन्हें बेहतर तरीके से तैयार किया जाएगा.
महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा BCCI, इस शहर में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
PBKS vs GT: अय्यर के नाम बड़ी उपलब्धि, वॉर्नर को किया पीछे, बनाया ये खास रिकॉर्ड
कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम