22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम

IPL 2025: भारत में इस समय आईपीएल की धूम है. गेंदबाज हों या बल्लेबाज सभी का जलवा देखने को मिल रहा है. खासकर स्पिनर्स ने पांच मैचों में ही गजब की धारदार गेंदबाजी की है. भारत की अधिकतम पिचों पर स्पिन ही प्रभावी रहती है, जिस पर बल्लेबाज परेशान ही रहते हैं. लेकिन एक बल्लेबाज से मोहम्मद कैफ काफी प्रभावित दिखते हैं, जिसे उन्होंने स्पिन के खिलाफ सबसे आक्रामक बल्लेबाज घोषित कर दिया है.

IPL 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है. अभी केवल पांच मैच ही हुए हैं, लेकिन रोमांच का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी तरह का धमाकेदार मैच देखने को मिला अहमदाबाद में, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 11 रन से मैच जीता. PBKS के 243 रन के जवाब में GT 232 रन ही बना सका. इस मैच में सबसे धमाकेदार पारी रही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की, उन्होंने 42 गेंद में 97 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी इस निःस्वार्थ पारी की सभी ने तारीफ की. लेकिन मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें स्पिन के खिलाफ दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. 

मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रेयस अय्यर, स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. राशिद खान का सामना बहुत कम बल्लेबाज कर पाते हैं. वह मिडिल ओवर्स के मास्टर हैं.” श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खासतौर पर गुजरात के स्टार गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ अपने शॉट्स की पूरी झलक दिखाई. उन्होंने अफगानिस्तानी स्पिनर को बारीकी से पढ़ते हुए 14वें ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर शानदार छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपने बैकफुट का शानदार इस्तेमाल किया और लगातार दो बार डीप मिड-विकेट के ऊपर से ताकतवर पुल शॉट खेलकर छक्के लगाए. Mohammad Kaif names Shreyas Iyer best attacker against spinners.

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कैफ श्रेयस की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हों. नवंबर 2023 में श्रेयस की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के दौरान भी उन्होंने अय्यर की इसी प्रतिभा को सराहा था. दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान अय्यर के साथ काम कर चुके कैफ ने बताया कि स्पिनरों को बाउंड्री तक पहुंचाना भारत के नंबर 4 बल्लेबाज की सबसे बड़ी ताकत है. कैफ ने उस समय भी कहा था कि अय्यर स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन तरीके से खेलते रहे हैं. आईपीएल में उनके साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में उनसे बेहतर स्पिन खेलने वाला कोई नहीं माना जाता, क्योंकि वह न सिर्फ सिंगल और डबल लेते हैं बल्कि सीधे मैदान के ऊपर छक्के भी लगाते रहे हैं. 

IPL 2025 GT vs PBKS: वहीं पंजाब और गुजरात के बीच मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने भी किंग्स के लिए बेहतरीन पारी खेली. जहां आर्या ने ओपनिंग करते हुए 47 रन बनाए तो शशांक ने आखिरी समय में 16 गेंद पर ही 44 रन जड़ दिए. इन पारियों की बदौलत पंजाब ने 243 रन का आंकड़ा छुआ, जिसके जवाब में गुजरात ने ठोस शुरुआत की, जब कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए. लेकिन इसके बाद गुजरात की पारी में जैसे ब्रेक लग गया. हालांकि बटलर और रदरफोर्ड ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह नाकाफी रही और टाइटंस 232 रन ही बना सके और 11 रन से मैच हार गए. 

‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video

IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

जब प्राइज मनी के लिए BCCI प्रेसीडेंट को पिला दी शैंपेन, टीम इंडिया ने किया गजब का खेल, फिर भी नहीं बढ़े पैसे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel