IPL 2025 Mystery Girl: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. फैन्स को उस समय बड़ा झटका लगा, जब धोनी एक खराब शॉट खेलकर, आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. उस मुकाबले को देख रही चेन्नई की एक महिला फैन्स जिसका नाम आर्याप्रिया भुयान है, धोनी से खासा नाराज हुई थी. उसका रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. मैच के दो दिन बाद आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल एक बार फिर से चर्चा में है. उसका गुस्सा अबतक शांत नहीं हुआ है. इस बार वो सोशल मीडिया को लेकर गुस्से में है.
क्यों गुस्से में है आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल?
राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले में धोनी के आउट होने पर नाराज होने वाली मीस्ट्री गर्ल आर्याप्रिया भुयान अब एक अन्य कारण से दुखी है. उसने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने गुस्सा का इजहार किया है. उसने लिखा, मेरे नाम से कई अकाउंट बन गए हैं, जो बेवजह कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. उसने इसपर एक्शन लेने की मांग कर दी है.
आर्याप्रिया भुयान की अचानक बढ़ गई फैन फॉलोइंग
आईपीएल की मीस्ट्री गर्ल आर्याप्रिया भुयान की फैन फॉलोइंग में अचानक तेजी आई है. धोनी के आउट होने से पहले इंस्टाग्राम में उसके फॉलोअर 16 हजार के करीब थे. लेकिन धोनी के आउट होने के बाद, उसने जिस तरह से रिएक्शन दिया था, उसके बाद उसके फॉलोअर की संख्या बढ़कर 173 हजार हो गई है. उसने अपने इंस्टाग्राम पर अबतक केवल 9 पोस्ट डाले हैं. लेकिन लोग उसकी अदाओं को खूब पसंद कर रहे हैं.