23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: प्लेऑफ की टॉप 4 टीमों में CSK-RCB का बुरा हाल, सहवाग-गिलक्रिस्ट समेत दिग्गजों ने अपनी टीम में इन्हें किया शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस सीजन के महामुकाबले से पहले दिग्गजों ने अपनी पसंद की उन चार टीमों का खुलासा किया है, जिनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है.

IPL 2025 का आगाज बस होने ही वाला है. 22 मार्च से शुरू हो रहे इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. कुल 74 मैचों के इस रोमांचक सफर में हर टीम का लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना होगा, लेकिन सवाल यह है कि कौन सी चार टीमें अंतिम चार में अपनी जगह बनाएंगी? क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों ने अपनी भविष्यवाणियों के जरिए इस चर्चा को और रोचक बना दिया है. इन 9 दिग्गजों में वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट और गिलक्रिस्ट शामिल हैं. इस प्रेडिक्शन में CSK और RCB सबसे कम पसंद वाली टीमें हैं, जहां बंगलुरु को दो-दो दिग्गजों की टीम में मौका मिला है. आइये जानते हैं कौन सी टीम सबसे पसंदीदा टीम है.

क्रिकबज के एक शो पर चर्चा के दौरान क्रिकेट पंडितों और विशेषज्ञों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए उन चार टीमों का अनुमान लगाया है, जो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. जहां कुछ टीमों का नाम स्वाभाविक रूप से सामने आ रहा है, वहीं कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिन्होंने विशेषज्ञों को चौंकाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी भविष्यवाणी में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. उन्होंने अपनी टॉप-4 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जगह नहीं दी. सहवाग के मुताबिक, इस बार मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं. Virendra Sehwag prediction for IPL 2025 Playoffs.

SRH और MI सबसे मजबूत दावेदार

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को इस बार क्रिकेट विशेषज्ञों का सबसे ज्यादा समर्थन मिला है. 9 में से 8 विशेषज्ञों ने सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने का प्रबल दावेदार माना है. टीम में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस को भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 7 विशेषज्ञों ने उन्हें टॉप-4 में जगह दी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह टीम संतुलित नजर आ रही है, जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को एक मजबूत टीम बनाते हैं.

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी निगाहें

इस बार पंजाब किंग्स को लेकर भी उम्मीदें जताई जा रही हैं. छह क्रिकेट विशेषज्ञों ने PBKS को अंतिम चार में जगह देने का समर्थन किया है. पंजाब किंग्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करती रही है, लेकिन अगर टीम ने लय पकड़ ली, तो वह बड़ा उलटफेर कर सकती है. लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. टीम के पास शानदार बैटिंग लाइनअप और अनुभवी गेंदबाज हैं, जिससे वह लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भविष्यवाणी अनुकूल नहीं!

2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को विशेषज्ञों ने इस बार टॉप-4 में ज्यादा समर्थन नहीं दिया है. केवल 4 विशेषज्ञों ने उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार माना है. हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी और आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, और मिचेल स्टार्क जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को किसी भी समय खतरनाक बना सकती है.

सभी दिग्गजों की टॉप 4 टीमें

एडम गिलक्रिस्ट: पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स 

रोहन गावस्कर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस 

हर्षा भोगले: सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

शॉन पोलक: मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स 

मनोज तिवारी: सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स 

साइमन डोल: चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स 

माइकल वॉन: गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स 

पॉमी मबांग्वा: सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स 

यह भी पढ़ें: खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी हुई कमाई कि बन गया तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और RCB के मैच से होगा 18वें सीजन का आगाज, मुकाबले से पहले जानें दोनों में से कौन-सी टीम दमदार?

यह भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या खेलेंगे पहला मैच? IPL 2025 से पहले कप्तानों के मैच बैन नियम में हुआ बदलाव

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel