26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसा है RCB का नया कप्तान? विराट कोहली ने बताई खूबियां, कहा वह लंबे समय तक…

IPL 2025: रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु ने आईपीएल की शुरुआत से पहले अपने फैंस के लिए अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया. इसमें खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए काफी दर्शक आए. इस दौरान विराट कोहली ने अपने नए कप्तान के बारे में बात की.

IPL 2025 के शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय बचा है. उससे पहले सभी टीम अपनी तैयारियों में लगी हैं. इस सीजन में कई टीमों ने अपने कप्तानों में बदलाव किए हैं. इसमें आईपीएल की सबसे चहेती टीमों में से एक आरसीबी ने भी स्टार्स से भरी टीम में एक नए खिलाड़ी पर दांव लगाया है. RCB ने रजत पाटीदार को फाफ डु प्लेसी की जगह कप्तान बनाया है. वहीं आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद से आरसीबी के लिये खेल रहे विराट कोहली टीम का अहम चेहरा रहे हैं. उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक कप्तानी भी की. अब विराट कोहली ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नये कप्तान पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा रजत पाटीदार लंबे समय तक कप्तानी करेंगे. Virat Kohli on Rajat Patidar.

RCB के अनबॉक्स इवेंट में कोहली ने फैंस के साथ बात करते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा, “पाटीदार वह हैं जो लंबे समय तक आपकी अगुआई करेंगे. इसलिए, उसे अपना पूरा प्यार दें. उनके पास एक अद्भुत प्रतिभा है, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है. हम सभी ने यह देखा है. उसके पास एक बेहतरीन दिमाग है और वह इस शानदार फ्रैंचाइज के लिए शानदार काम करेगा और टीम को आगे ले जाएगा. उसके पास वह सब कुछ है जिसकी जरूरत है.” पाटीदार ने दक्षिण अफ्रीकी स्टार फाफ डु प्लेसिस की जगह आरसीबी के कप्तान के रूप में पदभार संभाला है. कोहली ने उम्मीद जताई कि फ्रैंचाइज आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब जीतेगी. लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक होने के बावजूद, आरसीबी ने कभी भी प्रतिष्ठित ट्रॉफी नहीं जीती है.

विराट ने आगे कहा, ” टीम के साथ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उत्साह और खुशी हर दूसरे सीजन की तरह है. मैं 18 साल से यहां हूं और आरसीबी से बेहद प्यार करता हूं. इस बार हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. टीम में बहुत सारे टैलेंट हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”

पाटीदार ने भी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरा भरोसा जताया. पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही, मुझे यह फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है. मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि मुझे टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्व करने की नई भूमिका मिली है.” आरसीबी इस बार IPL 2025 के सीजन के ओपनिंग मैच की प्रतिद्वंद्वी टीम है. 22 मार्च से शुरू होने वाले इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: ब्रैड हॉग ने मोहम्मद रिजवान का उड़ाया मजाक, Video देख लोग बोले इतनी बेइज्जती तो किसी की नहीं हुई

इसे भी पढ़ें: शेफाली वर्मा का कहर, WPL फाइनल के एक दिन बाद झटक ली हैट्रिक, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज पर चला ICC का चाबुक, मैदान पर धक्का मुक्की करने पर लगा तगड़ा जुर्माना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel