IPL 2025: क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी का ही खुमार है. लेकिन आईपीएल भी ज्यादा दूर नहीं है. 22 मार्च से इस दनादन क्रिकेट का आगाज हो जाएगा. आईपीएल में अब तक पांच बार चैंपियनशिप जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स का क्रेज अपने चरम पर रहता है. उसका सबसे बड़ा कारण हैं एमएस धोनी. वहीं कैप्टन कूल जैसे ही बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप पहुंचे, उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया कि क्या यह आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन होगा?
दरअसल धोनी की काली टीशर्ट पर लिखा क्रिप्टिक मैसेज इस चर्चा का केंद्र बन गया. पहली नजर में यह सिर्फ एक डिजाइन जैसा दिखता था, लेकिन जानकारों ने इसे डिकोड कर लिया. मोर्स कोड में लिखा संदेश था—”वन लास्ट टाइम” (हिंदी में: “बस एक आखिरी बार”). इस संकेत ने सीएसके और धोनी के प्रशंसकों को हैरान कर दिया, क्योंकि इससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. MS Dhoni Last IPL?
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसके लिए एक ऑफीशियल गाना भी रिलीज कर दिया. धोनी उस गाने में भी यही टीशर्ट पहने दिख रहे हैं. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, और चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी. टूर्नामेंट से पहले टीम ने ट्रेनिंग कैंप शुरू किया है, जिसमें धोनी की मौजूदगी ने फैंस को उत्साहित कर दिया. लेकिन उनकी टीशर्ट का संदेश इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. धोनी ने चेन्नई पहुंचकर सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से भी मुलाकात की.
क्या होता है मोर्स कोड
धोनी की भारतीय सेना के प्रति गहरी रुचि किसी से छुपी नहीं है, ऐसे में यह स्वाभाविक था कि कुछ फैंस ने इस कोड को डिकोड करने की कोशिश की. असल में मोर्स कोड का इस्तेमाल 19वीं और 20वीं सदी में गुप्त संदेश भेजने के लिए किया जाता था और इसे सेना में भी व्यापक रूप से अपनाया गया था. मोर्स कोड का नाम इसके निर्माता सैमुअल मोर्स पर रखा गया, जिन्होंने 1830-40 के दशक में लियोनार्ड गेल और अल्फ्रेड वेल के साथ इसे विकसित किया. यह टेलीग्राफ के जरिए लंबी दूरी तक संदेश भेजने की तकनीक थी, जहां डॉट्स और डैश कोड को बीप सिग्नल में बदलकर संचार संभव बनाते थे.
अंतरराष्ट्रीय मोर्स कोड कैसे काम करता है?
- एक बिंदु (डॉट) की लंबाई एक इकाई होती है.
- एक डैश की लंबाई तीन इकाइयाँ होती है.
- एक ही अक्षर के भागों के बीच का अंतर एक इकाई का होता है.
- अक्षरों के बीच की दूरी तीन इकाइयों की होती है.
- शब्दों के बीच की दूरी सात इकाइयों की होती है.
आईपीएल 2025: धोनी का आखिरी लीग क्रिकेट!
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था, लेकिन आईपीएल में वह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने रहे. धोनी ने हाल ही में कहा था कि वे 43 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलने के लिए दो तीन महीने पहले से ही तैयारी करने लगते हैं. धोनी को चेन्नई ने 2 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. क्योंकि आईपीएल समिति ने रिटेन करने के लिए कैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिटायरमेंट की समय सीमा को 5 साल कर दिया था, इससे चेन्नई के लिए अपने स्टार खिलाड़ी को वापस जोड़ने में आसानी हुई.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे या फिर फैंस उन्हें अगले साल भी मैदान पर देख पाएंगे.
बारिश और अफगानिस्तान ने उलझाया सेमीफाइनल का समीकरण, जानें ग्रुप बी में कैसे होगा फैसला
ICC ODI Ranking: विराट की टॉप 5 में वापसी, शुभमन गिल नंबर वन पर बरकरार, शमी, कुलदीप हुए मजबूत