26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला अपना बटुआ, ईशान, शमी समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल

IPL Auction: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस बार के आईपीएल में 15 खिलाड़ियों की बोली लगाई. हैदराबाद ने कुल 119.8 करोड़ रुपये खर्च किए.

IPL Auction: निजामों के शहर हैदराबाद ने इस बार की नीलामी में कोई कसर नहीं रखी. पहले अपने पसंदीदा 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया उसके बाद 15 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. सनराइजर्स ने रिटेंशन में 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नितेश रेड्डी (6 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़). नीलामी के लिए उसके पास 45 करोड़ रुपये बचे थे.

ईशान किशन सनराइजर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. किशन को 11.25 करोड़ की रकम मिली. हैदराबाद ने चोट से वापस आए मोहम्मद शमी को भी अपनी टीम में जोड़. शमी को 10 करोड़ की अच्छी खासी बोली लगाकर हैदराबाद ने खरीदा. इस बार की नीलामी उसने 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदे. सनराइजर्स की 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में  7 अनकैप्ड और 8 कैप्ड खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने कुल 119.80 करोड़ रुपये खर्च किए. देखें खिलाड़ियों की पूरी सूची.

क्रम संख्याखिलाड़ीबेस प्राइसनीलामी में प्राप्त रकमकैप्ड/अनकैप्ड
1ईशान किशन₹2,00,00,000₹11,25,00,000कैप्ड
2मोहम्मद शमी₹2,00,00,000₹10,00,00,000कैप्ड
3हर्षल पटेल₹2,00,00,000₹8,00,00,000कैप्ड
4अभिनव मनोहर₹30,00,000₹3,20,00,000अनकैप्ड
5राहुल चहर₹1,00,00,000₹3,20,00,000कैप्ड
6एडम जम्पा ₹2,00,00,000₹2,40,00,000कैप्ड
7सिमरजीत सिंह₹30,00,000₹1,50,00,000अनकैप्ड
8एशान मलिगा ₹30,00,000₹1,20,00,000अनकैप्ड
9ब्रेडन कार्स ₹1,00,00,000₹1,00,00,000कैप्ड
10जयदेव उनादकट₹1,00,00,000₹1,00,00,000कैप्ड
11कमिंदु मेंडिस ₹75,00,000₹75,00,000कैप्ड
12जीशान अंसारी₹30,00,000₹40,00,000अनकैप्ड
13सचिन बेबी₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
14अनिकेत वर्मा₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड
15अथर्व तायदे₹30,00,000₹30,00,000अनकैप्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की फुल स्क्वाड

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कारसे, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने खोला शाही खजाना, 13 साल के वैभव सहित रायल्स के बेड़े में कितने हुए सवार, देखें पूरी स्क्वाड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel