24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सऊदी अरब में शुरू होगी टी20 लीग? IPL अध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, कहा- BCCI का लक्ष्य…

T20 Cricket: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई सऊदी अरब, यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में टी20 लीग को बढ़ावा देने का इच्छुक है, जिससे 2028 ओलंपिक से पहले क्रिकेट के वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी. हालांकि, उन्होंने सऊदी अरब में आईपीएल जैसी किसी लीग के आयोजन की अटकलों को खारिज कर दिया.

T20 Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल (IPL Chairman Arun Dhumal) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह विश्व स्तर पर टी20 लीग के विस्तार का समर्थन करते हैं, लेकिन सऊदी अरब में इस तरह के किसी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चल रही अटकलों को उन्होंने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विशेष रूप से सऊदी अरब, यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में टी20 लीग को बढ़ावा देने का इच्छुक है, क्योंकि इससे 2028 ओलंपिक से पहले क्रिकेट के वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी. 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.

धूमल ने कहा कि अटकलों पर चर्चा करना व्यर्थ है, क्योंकि सऊदी अरब में अभी तक इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा मौजूद नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर किसी भी हितधारक के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पिछले कुछ वर्षों से सऊदी अरब में क्रिकेट लीग आयोजित करने की खबरें आ रही हैं, लेकिन इनका कोई ठोस आधार नहीं है. धूमल ने इन्हीं अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक इस संबंध में कोई ठोस योजना नहीं बनी है, हालांकि पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब में आयोजित की गई थी.

आईपीएल अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अटकलों के आधार पर किसी भी चीज पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. सभी (सभी हितधारकों) के साथ चर्चा के लिए कोई विषय नहीं है. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, सऊदी अरब में अब तक कोई बुनियादी ढांचा नहीं है जहां इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सके.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसलिए, अटकलों पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.’’ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पिछले दो वर्ष से सऊदी अरब में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खबरें आ रहे हैं लेकिन इनका कोई ठोस आधार नहीं था. धूमल ने इसी संबंध में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी हालांकि सऊदी अरब में आयोजित की गई थी.

आईपीएल की लोकप्रियता और इसकी वित्तीय ताकत को देखते हुए किसी भी अन्य लीग से इसे खतरा नहीं है. अनुमान है कि आईपीएल का कुल मूल्य 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और प्रति मैच के राजस्व के हिसाब से यह अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खेल लीग बन चुकी है. धूमल ने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का उद्देश्य इस खेल का वैश्विक स्तर पर विस्तार करना है और यह सकारात्मक संकेत है कि कई नए लीग सामने आ रही हैं. बीसीसीआई इसे किसी प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं देखता, बल्कि नए क्षेत्रों में क्रिकेट के प्रसार का समर्थन करता है.

उन्होंने आगे कहा कि चाहे सऊदी अरब हो, अमेरिका हो या यूरोप. नए क्षेत्रों में क्रिकेट लीग का आयोजन स्वागत योग्य है और कोई भी किसी को रोक नहीं सकता. बीसीसीआई भी ऐसा करने के पक्ष में नहीं है. उनका लक्ष्य केवल आईपीएल को और अधिक मजबूत बनाना है, ताकि यह अपने उच्चतम स्तर पर बना रहे और लगातार विकास करता रहे.

हैदराबाद-राजस्थान की होगी भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा भारी? देखें संभावित प्लेइंग-11

विराट कोहली का जवाब नहीं, एक-दो नहीं पूरे पांच रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, देखें पूरी लिस्ट

अपने हुए गैर, हार के बाद बोले KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर अपनी गलतियों का भी किया खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel