22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को आईपीएल ट्रॉफी का जमशेदपुर में कर सकेंगे दीदार

IPL Trophy 2025: आईपीएल ट्रॉफी 21 फरवरी को जमशेदपुर पहुंचेगी. बिष्टुपुर के पीएम मॉल में क्रिकेट प्रेमी उसका दीदार कर सकेंगे. 23 फरवरी को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी. ट्रॉफी टूर का आयोजन नौ शहरों में किया जा रहा है.

IPL Trophy 2025: जमशेदपुर, निसार-शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. क्रिकेट प्रेमी नजदीक से आईपीएल की ट्रॉफी का दीदार कर सकते हैं. मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 संस्करण की शुरुआत से पहले ट्रॉफी टूर की घोषणा की है. इसके तहत 21 फरवरी को आईपीएल ट्रॉफी जमशेदपुर पहुंचेगी. इस ट्रॉफी को बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में रखा जायेगा, जहां क्रिकेट प्रेमी उसे नजदीक से देख सकते हैं. 23 फरवरी को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी. नौ शहरों में ट्रॉफी टूर का आयोजन किया जा रहा है.

पीएम मॉल में शाम चार बजे से ट्रॉफी टूर कार्यक्रम


जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में शाम चार बजे से ट्रॉफी टूर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. ट्रॉफी टूर के दौरान केकेआर की ओर से प्रशंसकों लिए मनोरंजक खेल का भी आयोजन होगा. इसके विजेता को विशेष उपहार जीतने का मौका मिलेगा.

पहली बार गृह शहर से बाहर ट्रॉफी टूर का आयोजन


यह इतिहास में पहली बार है कि कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने गृह शहर से बाहर ट्रॉफी टूर का आयोजन कर रही है. ट्रॉफी टूर का आयोजन नौ शहरों में किया जा रहा है. इसमें जमशेदपुर के अलावा गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, गंगटोक, सिलीगुड़ी, पटना, दुर्गापुर और कोलकाता शामिल है. 23 फरवरी को ट्रॉफी रांची पहुंचेगी. 7 मार्च को पटना में ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 गेंदबाज, जो टूर्नामेंट में तहलका मचाने के लिए हैं तैयार

ये भी पढ़ें: Train Cancelled List: टाटानगर-इतवारी समेत कई ट्रेनें रद्द, ये चलेंगी लेट से, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Gumla Literature Festival: पढ़ने की आदत से निखरता है व्यक्तित्व, गुमला साहित्य महोत्सव में बोले वरुण ग्रोवर

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel