23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Glenn Maxwell Wedding: आईपीएल से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से रचायी शादी, PIC

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने अपनी शादी की जानकारी खुद दी है. दोनों ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तसवीरें शेयर की और बताया कि दोनों ने शादी कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) उन विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं, जिसने भारतीय खिलाड़ियों से शादी की है. मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड, भारतीय मूल की विनी रमन (Vini Raman) से शादी रचाई है. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

मैक्सवेल और विनी ने तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को शादी की दी जानकारी

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने अपनी शादी की जानकारी खुद दी है. दोनों ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तसवीरें शेयर की और बताया कि दोनों ने शादी कर ली है. विनि रमन ने तसवीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, मिस्टर और मिसेज मैक्सवेल.

Also Read: मैक्सवेल ने जमकर की आईपीएल की तारीफ, कहा- मेरी सफलता के पीछे विराट और डिविलियर्स का हाथ

मैक्सवेल को शादी की मिल रही शुभकामनाएं

मैक्सवेल और विनी को सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के नये कप्तान केएल राहुल ने मैक्सवेल और उनकी पत्नि विनि को शादी की शुभकामनाएं दी. केएल राहुल ने लिखा, बधाई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी मैक्सवेल और विनी को शादी की शुभकामनाएं दी.

रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु ने खास अंदाज में दिया मैक्सवेल को शादी की बधाई

आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने खास अंदाज में अपने खिलाड़ी को शादी की शुभकामनाएं दी. आरसीबी ने मैक्सवेल और विनि की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, मैक्सवेल और विनी के जीवन के इस नये अध्याय की शुरुआत से आरसीबी फैमली खुश है. आखिर में लिखा, आप दोनों के सुख और शांति की कामना, मैक्सी. मैक्सवसेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया था.

जानें कौन हैं ग्लेन मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड

ग्लेन मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड का नाम विनी रमन जिसे वे पिछले 2 साल से डेट कर रहे थे. विनी रमन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel