24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2022: धोनी के कप्तानी छोड़ने से ठीक पहले गावस्कर ने कर दी थी भविष्यवाणी, कह दी थी बड़ी बात

धोनी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तानी गावस्कर ने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी और रविंद्र जडेजा को सीएसके का अगला कप्तानी बता दिया था.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर सबको चौका दिया. धोनी ने रविंद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना और कप्तानी सौंप दी. धोनी पहली बार चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने ऐसे कई फैसले लिये हैं. धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अचानक ट्रेंड पर आ गये हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तानी गावस्कर ने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी और रविंद्र जडेजा को सीएसके का अगला कप्तानी बता दिया था.

गावस्कर ने कहा था, धोनी विश्राम लेते हैं, तो जडेजा कप्तानी के लिए तैयार

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था ​है कि यदि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक या दो मैच में नहीं खेलने का फैसला करते हैं तो रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

Also Read: IPL 2022: दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया इस सीजन की सबसे कमजोर टीम का नाम

गावस्कर ने रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की

सुनील गावस्कर ने कहा, रविंद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुआ है, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है.

गावस्कर ने कहा था जडेजा को अगर सीएसके की कप्तानी सौंपी जाती है तो आश्चर्य नहीं

गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, अगर किसी मैच में एमएस धोनी विश्राम लेने का फैसला करते हैं और कप्तानी जडेजा को सौंपी जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मौजूदा चैंपियन सीएसके शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में पिछली बार के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि सीएसके के खिताब बचाने के अभियान में रुतुराज गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel