23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद शमी को ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड में दिया खास सरप्राइज, पिच पर ही मनाया ईद, वीडियो वायरल

Eid-al-Adha, Ishant Sharma, Mohammed Shami: ईशांत शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मैदान पर ईद मानाने का वीडियो साझा भी किया. वीडियो शेयर करते हुए इशांत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इस ईद पर समृद्धि, सफलता, स्वास्थ्य और खुशी के द्वार पर चलो

Eid-al-Adha, Ishant Sharma, Mohammed Shami: देश भर में कल ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया नया गया. कोरोना के दौर में इस मौके पर ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही ईद मनाया. वहीं ब्रिटेन में भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. टीम के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए डरहम में मौजूद दोनों क्रिकेटरों ने ईद के मौके पर मैदान पर ही एक दूसरे को गले लगाया. ईद के मौके पर दोनों क्रिकेटरों अभ्यास मैच में हिस्सा ना लेकर त्योहार मनाया.

ईशांत शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मैदान पर ईद मानाने का वीडियो साझा भी किया. वीडियो शेयर करते हुए इशांत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इस ईद पर समृद्धि, सफलता, स्वास्थ्य और खुशी के द्वार पर चलो. सभी को ईद की बहुत बहुत बधाई. वीडियो में मोहम्मद शामी और साथी गेंदबाज ईशांत शर्मा के बीच जबरदस्त बॉडिंग भी देखने को मिल रही है. इंग्लैंड के लंबे दौरे पर सथी खिलाड़ियों बीच ऐसा माहौल खिलाड़ियों का कापी मदद करता है.

Also Read: सिराज और उमेश यादव ने इंग्लैंड में बरपाया कहर, तूफानी बॉलिंग से बल्लेबाजों का किया शिकार, देखें वीडियो

बता दें कि जब भारत मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा तो शमी और ईशांत भारत के प्रमुख गेंदबाज होंगे. वहीं अभी खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कांउटी इलेवन को 220 रन पर समेट दिया. कल का दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहा, खासकर उमेश यादव जिन्होंने तीन विकेट चटकाए और अपने आप को साबित किया. वहीं सिराज ने दो जबकि बुमराह, शार्दुल, अक्षर और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, भारत को केन विलियमसन की न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मात दी गई थी. भारत ने यह मैच आठ विकेट से गंवा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel