27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशेज सीरीज के कुछ घंटों पहले अंग्रेजों के लगा बड़ा झटका, इंग्लिश टीम का असरदार सरदार मैच से हुआ बाहर

Ashes Series, James Anderson : एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है, टीम के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज ( Ashes Series) होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है पर इससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के सबसे धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट के पहले जेम्स एंडरसन चोटिल हो गये हैं, जिसके कारण अब वह इस मुकाबले में इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसी भी खबर आ रही है कि एंडरसन की जगह टीम में क्रिस वोक्स को शामिल किया जा सकता है.

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का खुलासा करने से इनकार कर दिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने रविवार को ही ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होने वाले मैच के लिए तीन दिन पहले ही प्लेंइग इलेवन का ऐलान कर दिया था. रूट ने हालांकि इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया कि हसीब हमीद की शीर्ष तीन में जगह बनी रहेगी या जॉनी बेयरस्टॉ या ओली पोप में से छठे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा.

Also Read: IND vs NZ: अकेले पूरी टीम इंडिया को आउट करने वाले एजाज पटेल को अश्विन ने दिलाया उनका हक, मिला बड़ा तोहफा

उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों खेलेंगे या नहीं. रूट ने कहा कि मैं दिमागी खेल नहीं खेल रहा हूं. मैं अभी अपनी टीम घोषित करने की स्थिति में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उनके अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने से मैं वास्तव में चिंतित नहीं हूं या इससे हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है. हम अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगे और जब हमें उचित लगेगा आपको बता देंगे. रूट ने कहा कि उन्होंने अभी तक गाबा की पिच नहीं देखी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel