23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे सफल गेंदबाज, लेकिन बनाया एक और रिकॉर्ड, जिस पर नहीं डालना चाहते नजर

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इस साल टेस्ट क्रिकेट में विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक बुरा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

Jasprit Bumrah: साल 2024 जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद शानदार रहा. उन्होंने पूरे साल जबरदस्त मेहनत की, लेकिन इसका असर 2025 की शुरुआत में दिखाई दिया, जब वह चोटिल होकर रेस्ट पर चले गए। बुमराह की वजह से टीम इंडिया ने पिछले साल कई बड़े मैचों में जीत दर्ज की. चाहे टी20 वर्ल्ड कप हो या टेस्ट सीरीज, बुमराह के योगदान के बिना भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आई. वे इस साल टेस्ट क्रिकेट में विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक बुरा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. 

बुमराह के लिए 2024 का टेस्ट क्रिकेट आंकड़ों में

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में जबरदस्त उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस साल जब पहला मैच खेलना शुरू किया था, तो 32 मैच में उनके खाते में 132 विकेट दर्ज थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 6 विकेट झटके और उसके बाद तो यह साल केवल बुमराह के नाम पर रहा. उन्होंने पूरे साल 13 मैच खेले और उनमें 71 विकेट लेकर विश्व में सबसे ज्यादा 2024 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसी साल उन्होंने पहले 150 विकेट फिर अपने विकेटों की संख्या 200 के पार पहुंचा दी. कुल 44 मैचों में सबसे कम एवरेज के साथ विकेट लेने वाले जसप्रीत ने 203 शिकारों के साथ 2024 समाप्त किया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 32 विकेट लेकर बीएस चंद्रशेखर के 53 साल पुराने एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. हालांकि वे एक साल में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, जिन्होंने 1983 में 75 विकेट लिए थे.

2024 में सबसे ज्यादा 0 पर आउट हुए बुमराह

लेकिन बुमराह ने एक कभी न चाहने वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे इस साल सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 13 मैच की 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 26 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 97 रन बनाए. लेकिन इस दौरान वे 8 बार शून्य पर आउट हुए. यह साल में किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा डक स्कोर रहा. बुमराह इस दौरान 5 बार नॉट आउट भी रहे. इतना ही नहीं उन्होंने इस साल 4 छक्के भी लगाए. उनसे कम दूसरे नंबर पर 7 खिलाड़ी रहे जो 5 बार डक पर आउट हुए. केशव महाराज, मार्क वुड, लाहिरू कुमारा, असित फर्नांडो, विल ओ’रूर्के, मोमिनुल हक, शोएब बशीर ये पांच खिलाड़ी रहे जो शून्य पर आउट हुए.   

2024 में डक पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचपारियांनॉट आउटरन0
जेजे बुमराह (भारत)13195978
केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)791445
मार्क वुड (इंग्लैंड)6102835
लाहिरू कुमारा (श्रीलंका)7124395
असित फर्नांडो (एसएल)9137125
विल ओ’रूर्के (न्यूजीलैंड)101812185
मोमिनुल हक (बांग्लादेश)101925295
शोएब बशीर (इंग्लैंड)152312765

“रोहित शर्मा महान हैं”, युवराज सिंह बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार बर्दाश्त, लेकिन इस बात ने ज्यादा दुख दिया

गंभीर के लिए पाकिस्तान से आया संदेश, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आकिब जावेद से सीखने की दी सलाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel