21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने की विवादित टिप्पणी

Jasprit Bumrah। चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बना रही है. अब एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई प्रेजेंटर इयान मौरिस ने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर विवादित बयान दिया है.

Jasprit Bumrah। भारत का इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी विवादों में रहा है. मेजबान के खिलाफ भारत की बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी काफी अव्यवस्थित रही है. इसमें कई ऑफ-द फील्ड विवाद भी शामिल रहे हैं. इनमें से अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सबसे पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बदमाश करार दिया गया, जब उन्होंने एक स्थानीय पत्रकार को उनके बच्चों की वीडियो बनाने से मना कर दिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को भी चौथे टेस्ट से पहले स्थानीय मीडिया ने निशाना बनाया. अब जसप्रीत बुमराह पर भी विवादित टिप्पणी की गई है.

इयान मौरिस ने बुमराह पर उठाए सवाल

रवींद्र जडेजा और आकाश दीप दोनों पर अंग्रेजी में इंटरव्यू देने से इनकार करने का आरोप लगाया गया था. अब, एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई प्रेजेंटर इयान मौरिस ने जसप्रीत बुमराह पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगाया है. मौरिस ने बुमराह की गेंदबाजी की गेंदबाजी एक्शन पर ध्यान न देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना की.

यह भी पढ़ें…

रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों क्रिकेट को कहा अलविदा

यह कोई वीडियो गेम नहीं…, बुमराह ने खोला राज, इस चीज को बताया अपनी सफलता का कारण

मौरिस हो रहे हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल

मौरिस ने एक्स पर लिखा, “भारत के तेज गेंदबाज बुमराह की गेंदबाजी पर किसी ने सवाल क्यों नहीं उठाया? क्या यह इन दिनों राजनीतिक रूप से सही नहीं है? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह गेंद फेंक रहे हैं, लेकिन कम से कम गेंद फेंकने के समय उनके हाथ की स्थिति का विश्लेषण किया जाना चाहिए. कुछ साल पहले नाइन ने इस पर बारीकी से नजर रखी होगी.” मौरिस के ऐसा कहने पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे, इसके बाद उन्हें एक और पोस्ट लिखनी पड़ी.

बुमराह ने अकेले दम पर भारत को पहला मैच जिताया

मौरिस ने आगे लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप लोग जो मुझ पर हमला करना चाहते हैं, वे मेरी लिखी बातें पढ़ने की जहमत उठाएं. मैंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह गेंद फेंक रहा है… लेकिन उसके एक्शन का विश्लेषण किया जाना चाहिए… बस इतना ही!” यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के एक्शन पर सवाल उठाए गए हैं. पहले टेस्ट के दौरान भी प्रशंसकों ने उन पर चकिंग का आरोप लगाया था, जबकि उन्होंने अकेले दम पर भारत को मैच जिताया था.

इस सीरीज में बुमराह के नाम सबसे अधिक विकेट

बुमराह एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं जो मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में चमके हैं. बुमराह वर्तमान में 10.90 की औसत से 21 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पहले तीन मैचों के समापन के बाद उन्होंने इस सीरीज में दो बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट चटकाए हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel