22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह की फिटनेस पर फोकस, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर उनका शामिल हो पाने में संशय उत्पन्न हो गया है. उनकी चोट पर अब तक कोई खास अपडेट नहीं आई है.

Jasprit Bumrah: पीठ की ऐंठन से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के अधिकांश भाग से आराम दिए जाने की संभावना है. बुमराह रविवार को खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से करारी हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. 30 वर्षीय बुमराह पीठ की ऐंठन के कारण सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. उन्होंने पांच मैचों की इस श्रृंखला में 155.2 ओवर फेंके. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह ने पूरे साल काफी ज्यादा बॉलिंग की और यह चोट उसी का असर हो सकती है.

बुमराह सिडनी टेस्ट में खेल के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे. बीसीसीआई के एग्रीगेट मैनेजर के साथ उन्हें कार से मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया था. अत्यधिक कार्यभार के कारण चोटिल हुए है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि वह आईसीसी के प्रमुख आयोजन के लिए तैयार रहे. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रदर्शन काफी हद तक बुमराह की मौजूदगी पर निर्भर करेगा. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बुमराह की पीठ की ऐंठन का ग्रेड (चोट का स्तर) अभी तक पता नहीं चला है.

गंभीर चोट में तीन महीने बाहर रहना पड़ सकता है

बुमराह की चोट अगर  ग्रेड एक श्रेणी में है तो उन्हें खेल में वापसी (आरटीपी यानी रिटर्न टू प्ले) से पहले कम से कम तीन सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में बिताने होंगे. ग्रेड दो की चोट से उबरने में छह सप्ताह लग सकते हैं जबकि गंभीर माने जाने वाले ग्रेड तीन के लिए कम से कम तीन महीने की आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है.

इंग्लैंड के भारत दौरे पर होंगे पर आठ मैच

यह लगभग पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेलेंगे क्योंकि इस साल इस प्रारूप का विश्व कप नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके तीन में से कम दो मैच खेलने का अनुमान था. अब हालांकि उनकी चोट की गंभीरता से पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में खेल पायेंगे या नहीं. आपको बता दें कि भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भाग लेगा. इस दौरे का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा.

जब कपिल देव ने बीसीसीआई से लिया पंगा, उनके जन्मदिन पर जानें वह कहानी जिसने आईपीएल को जन्म दिया 

बुमराह ने 10/10 की रेटिंग से लूटी महफिल, रोहित को मिले सिर्फ 0.5 अंक, जानें कोहली और पंत का कैसा रहा प्रदर्शन

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel