IND vs ENG Jofra Archer to Return in Red Ball Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो गई. दोनों टीमों का ऐलान हुआ, तो जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी को अनुभवहीन बताया गया, वहीं इंग्लिश टीम की गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर साबित किया गया. हालांकि पहले टेस्ट मैच में इंडियन बैट्समैन ने शानदार खेल दिखाया, हालांकि अंग्रेज गेंदबाजी की कमजोरी थोड़ी बहुत ही उजागर हो पाई. लेकिन अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चार साल से भी ज्यादा समय के लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के करीब हैं. उन्हें काउंटी टीम ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ खेले जाने वाले रेड बॉल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है.
आर्चर ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था, जबकि रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने अंतिम गेंदबाजी मई 2021 में की थी. चोटों के चलते उन्हें लंबे समय तक इस फॉर्मेट से बाहर रहना पड़ा. हालांकि, हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया. आर्चर उन कई इंग्लिश तेज गेंदबाजों में से हैं जो चोट के कारण बाहर हैं, मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन सभी फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. वुड ने कहा कि वह चोट से वापसी के लिए पांचवें भारत-इंग्लैंड टेस्ट को लक्ष्य बना रहे हैं, जबकि आर्चर दूसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकते हैं.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिल सकती है जगह
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर आर्चर ससेक्स की ओर से खेलते हैं, तो वह भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे. कप्तान बेन स्टोक्स ने भी आर्चर की वापसी की इच्छा को लेकर सकारात्मक बयान दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है. जोफ्रा आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट 24-25 फरवरी 2021 को भारत के खिलाफ ही खेला था. अगर वह बर्मिंघम टेस्ट में चयनित होते हैं, तो यह उनके लिए 1587 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी.
पिछले कुछ वर्षों में वह लगातार चोटों से जूझते रहे, और इसी वजह से आईपीएल 2025 के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण लीड्स टेस्ट में भी चयन नहीं हो पाया. अब ससेक्स के साथ मैदान पर उतरना उनके लिए इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता खोल सकता है. अगर वह टीम से जुड़ते हैं, तो इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इकाई को एक बड़ा बल मिलेगा, खासकर भारत जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ.
यशस्वी, गिल और पंत का शतक, फिर भी दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले पायदान पहुंची टीम इंडिया
क्रिकेट मैच के दर्शक सांप-बंदर और सपेरा, बीच मैदान पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा
भारतीय पारी समाप्त होने के बाद ये कैसा इशारा कर रहे थे बेन स्टोक्स? स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया