23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केन विलियमसन को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में मिलेगी इंट्री! फिटनेस साबित करने के लिए मिला दो हफ्ते का समय

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को अब भी उम्मीद है कि चोटिल केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं. उन्होंने केन को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है. केन इस समय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं.

आईपीएल 2023 के दौरान घायल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक मैदान से दूर हैं. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में वापसी का उनका दरवाजा अब भी खुला है. कीवी टीम ने उन्हें फिटनेस साबित करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है. 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए टूर्नामेंट में पहले मैच में ही केन घायल हो गये थे. वह क्षेत्ररक्षण के दौरान एक छक्का बचाने के प्रयास में पैर में चोट लगा बैठे थे. इसकी वजह से वह आईपीएल से तो बाहर हो ही गये, उन्हें अब तक मैदान से भी दूर रहना पड़ा है.

केन की हुई है सर्जरी

इलाज के दौरान पता लगा कि केन विलियमसन के पैरों की क्रूसिएट लिगामेंट टूट गई है. सर्जरी के पांच महीनों के बाद ये बात निकल कर सामने आ रही है कि यदि वह दो सप्ताह में पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका मिल सकता है. वनडे विश्व कप का आयोजन पांच अक्टूबर से भारत में होने वाला है. 19 नवंबर को इस वैश्विक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जिसके बाद विश्व को क्रिकेट में एक नया चैंपियन मिलेगा.

Also Read: World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, IPL में लगी चोट के कारण केन विलियमसन वर्ल्ड कप से बाहर!

केन को फिटनेस साबित करने का मिलेगा पूरा मौका : न्यूजीलैंड कोच

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह विश्व कप टीम की घोषणा से दो सप्ताह पहले केन विलियमसन को अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका देंगे. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ब्लैक कैप्स कप्तान को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. अप्रैल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) के टूटने के बाद विलियमसन की सर्जरी हुई, जिससे उनका भारत में 50 ओवर के विश्व कप में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं विलियमसन

33 वर्षीय बल्लेबाज केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के साथ ब्रिटेन में हैं, जो बुधवार से डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टी20 श्रृंखला की तैयारी कर रही है. स्टीड ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें अब से लगभग दो सप्ताह का समय मिला है, इसके बाद ही हम अपने टीम के प्लेयर के नाम की घोषणा करेंगे. मैं केन को हर मौका देने जा रहा हूं और मुझे लगता है कि वह उस समय का पूरा उपयोग करेंगे, जबकि वह अब भी आराम की अवस्था में हैं.

Also Read: ICC World Cup Tickets: इकाना स्टेडियम में होंगे वनडे विश्वकप के 5 मुकाबलों, टिकटों की दरें जारी

नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं विलियमसन

उन्होंने कहा, ‘वह फिर से नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसे देखते हुए अच्छा महसूस हो रहा है और ये एक शुभ संकेत है वह वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है. लेकिन उसे अब भी बहुत काम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वहां पहुंचे जहां हमें उसकी आवश्यकता है.’ स्टीड ने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की फिटनेस का आकलन करने में कोई जोखिम नहीं लेंगे. 50 ओवर के विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच अक्टूबर को खेला जायेगा.

शुरुआती मैचों में नही खेलेंगे केन

स्टीड ने बताया, ‘भले ही केन का नाम लिया गया हो, लेकिन ऐसी संभावना है कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत में उपलब्ध न हों. यह भी हो सकते हैं की वह पूरी तरह से फिट ना हो पाएं, या संभव है कि वह खुद ही खेलने से मन कर दें. सारी चीजें अब उनके हाथों में है. यदि वह खुद को फिट मानते हैं और खेलना चाहते हैं तो उन्हें फिटनेस टेस्ट को पास करना होगा. उन्होंने कहा कि हम उसे विश्व कप में देखना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि केन विलियमसन अपने शेष करियर के लिए भी फिट रहें. इसलिए केन और मैं एक-दूसरे के साथ ईमानदारी से बातचीत करते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे जिमी नीशम

कोच ने अपनी राय साझा करते हुए कहा कि ऑलराउंडर जिमी नीशम अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गये हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. जिमी नीशम का कहना है कि मेरे लिए मेरे पहले बच्चे का जन्म बहुत ही बड़े पर्व के समान है और मैं उस से वंचित नहीं रहना चाहता हूं. कोल मैककोन्ची, जिन्हें वॉर्सेस्टरशायर और ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड वापस जाना था, अब टीम में जिमी नीशम की जगह उन्हें दी गयी है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel