27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर

Two Hat Tricks in a Match by Kishor Kumar Sadhak: स्पिनर किशोर कुमार साधक ने एक ही मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए उन्होंने केसग्रेव के खिलाफ 6 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन छह में 7 विकेट से जीत दर्ज की.

Two Hat Tricks in a Match by Kishor Kumar Sadhak: किसी गेंदबाज का हैट्रिक लेना एक सपना होता. तीन लगातार गेंदों पर तीन विकेट-एक सुखद अहसास देता है, लेकिन एक ही मैच में किसी गेंदबाज को दो हैट्रिक मिल जाए, ये तो सोने पर सुहागा जैसी वाली फीलिंग हो जाएगी. जी हां ऐसा ही हुआ है, एक गेंदबाज ने एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. स्पिन गेंदबाज किशोर कुमार साधक ने क्रिकेट इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ही मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर यह अनोखा कारनामा किया. इंग्लैंड में इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए, इप्सविच निवासी साधक ने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन छह के मुकाबले में केसग्रेव के खिलाफ 6 विकेट लेकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.

जिन छह बल्लेबाजों को आउट किया उनमें से पांच को बोल्ड किया गया जबकि एक बल्लेबाज कैच आउट हुआ. स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें तो खास बात यह रही कि इनमें से 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इसके अलावा साधक ने एक रन आउट में भी योगदान दिया, जब उन्होंने जसकरण सिंह को पवेलियन भेजा. अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 6 ओवर में 20 रन दिए. गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी साधक ने अहम भूमिका निभाई. 139 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. उनकी टीम ने यह लक्ष्य 21 ओवर में हासिल कर लिया.

Image 150
किशोर साधक के मैच का स्कोरकार्ड.

एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने का इतिहास

साधक से पहले अब तक केवल दो बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में दो हैट्रिक ली हैं. पिछली बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 2017 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड मुकाबले में किया था. उससे पहले 113 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में दो हैट्रिक ली थीं. हालांकि इन दोनों ही मामलों में विकेट दो अलग-अलग पारियों में आए थे, जबकि किशोर साधक ने एक ही पारी और लगातार दो ओवरों में छह विकेट लेकर यह उपलब्धि और भी खास बना दी.

मैच के बाद जताई खुशी

मैच के बाद बीबीसी एसेक्स के अराउंड द विकेट कार्यक्रम में बातचीत करते हुए साधक ने कहा, “मैच के बाद मेरे पास ढेर सारे फोन कॉल आए. हम एक रेस्टोरेंट गए, वहां खाना-पीना हुआ और लगभग ढाई घंटे तक जश्न मनाया. यह बहुत ही शानदार पल था.” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने देखा कि बल्लेबाज बोल्ड हुआ, तो ऐसा लगा जैसे मैं आसमान में उड़ रहा हूं. यह एक अद्भुत अनुभव था.” हालांकि साधक ने यह भी स्वीकार किया कि टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं टीम शीट पर सबसे पहला नाम हूं, लेकिन हां, अब प्राथमिकता में जरूर रहूंगा.”

25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका की पिता ने गोली मार कर दी हत्या, इंस्टाग्राम रील बना ‘काल’

BCCI ने पंत की चोट पर जारी किया अपडेट, क्या सीरीज से बाहर हो जाएगा स्टार बल्लेबाज

जो रूट की चूक पर गिल बोले तेलुगु में कुछ ऐसा… जिसने सबको कर दिया हैरान!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel