22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Legends League Cricket: यूसुफ पठान की तूफानी पारी ने फिर दिलायी जीत, मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए. जबाव में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में जीत लिया. युसुफ पठान की तूफानी पारी ने एक बार फिर टीम को जीत दिलायी.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के दूसरे मुकाबले में इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स ने हरभजन सिंह के मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया. लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए. जबाव में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से युसुफ पठान ने 44 रनों की तूफानी पारी खेली.

युसुफ पठान ने भीलवाड़ा किंग्स को दियायी जीत

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. टीम के ओपनर बल्लेबाज नमन ओझा 6 औक विलियम पोटरफिल्ड 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तन्मय श्रीवात्सव और निक कॉम्पटन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए. लेकिन 57 के स्कोर पर निक कॉम्प्टन (18) हरभजन की गेंद पर आउट हो गए. वहीं तन्मय श्रीवात्सव 28 रन बनाकर साइबॉटम का दूसरा शिकार बने. मणिपाल टाइगर्स के लिए रियान साइबॉटम ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. भीलवाड़ा किंग्स के ओर से युसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलायी.

Also Read: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप: बजरंज पूनिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय पहलवान
मोहम्मद कैफ ने भी खेली शानदार पारी

भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर मणिपाल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत खराब रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रविकांत शुक्ला 1 और स्वप्निल असनोदकर 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मोहम्मद कैफ एक छोर पर टिके रहे और 59 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह मणिपाल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए. जिसे भीलवाड़ा किंग ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हासिल कर मैच अपने नाम किया. भिलवाड़ा के लिए फिडेल एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel