Luke Hollman Strange Shot: टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ ही क्रिकेट में आड़े-तिरछे शॉट्स लोकप्रिय हो रहे थे. अगर पहला शॉट जो वायरल हुआ था, उसमें संभवतः तिलकरत्ने दिलशान का स्कूप शॉट सबसे ऊपर रखा जाएगा. उसके बाद तो एबीडिविलियर्स आए और इतिहास ही बदल गया. अब मिडलसेक्स के बल्लेबाज ल्यूक हॉलमैन ने एक ऐसा शॉट खेला, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस अनोखे शॉट को लेकर हैरान हैं और सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इस शॉट को क्या नाम दिया जाए. यह शॉट बिल्कुल ही अनोखा था, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज हॉलमैन पहले दाईं ओर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने बाईं ओर कीपर के ऊपर से गेंद उठा दी.
मिडिलसेक्स और सरे के बीच खेले गए इस मैच मैच में मिडिलसेक्स को जीत के लिए 190 रन की जरूरत थी. गेंदबाजी कर रहे सरे के कप्तान सैम करन के ओवर की पांचवीं गेंद का सामना करते हुए हॉलमैन ने पहले स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने धीमी गेंद फेंकी. इस पर हॉलमैन ने तुरंत अपने बैट की ग्रिप बदली और रिवर्स स्विच स्लैप/पुल जैसा अनोखा शॉट खेलते हुए चौका बटोर लिया. मिडलसेक्स काउंटी के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “तुम ऐसा नहीं कर सकते, ल्यूक हॉलमैन!”
NEW SHOT INVENTION. 🤣🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2025
– What would you name it? pic.twitter.com/VO7jT08rgL
ऐसा मैच का हाल
हालांकि हॉलमैन की शानदार पारी के बावजूद मिडलसेक्स की टीम यह मुकाबला आठ रनों से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे ने 189/9 का स्कोर खड़ा किया. ओपनर विल जैक्स (52) ने अर्धशतक जड़ा, वहीं टॉम करन (47) ने अंत में तेजी से रन बनाए. मिडलसेक्स के लिए रयान हिगिंस ने 4/33 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, वहीं ल्यूक हॉलमैन ने 2/34 के आंकड़े के साथ विल जैक्स और जेसन रॉय जैसे अहम विकेट चटकाए.
जवाब में मिडलसेक्स ने 181/6 रन बनाए. ओपनर स्टीफन एस्किनाज़ी (53) टॉप स्कोरर रहे. कप्तान लीयूस डु प्लॉय (29), रयान हिगिंस (29), और ल्यूक हॉलमैन (32* रन नाबाद) ने अहम पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सरे के लिए क्रिस जॉर्डन ने 2/28 के आंकड़े के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की.
चौथा टेस्ट जीतना है तो टीम में करो ये बदलाव, अजिंक्य रहाणे ने गिल को दी लाख टके की सलाह