MI vs KKR, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 116 रन पर ऑल आउट कर दिया. केकेआर की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 16.2 ओवर में पवेलियन लौट गई.
डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने मचाया गदर
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया. अपने पहले ही आईपीएल मैच में उन्होंने गेंद से गदर मचा दिया. अश्वनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया.
मुंबई की ओर से इन गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया
मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर ने दो विकेट लिए. जबकि ट्रेंट बोल्ट, कप्तान हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिए.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का किया था आमंत्रित
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हुआ. केकेआर को पहले ही ओवर में डी कॉक का विकेट गंवाना पड़ा. 74 के स्कोर पर केकेआर के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी 26 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. टीम के केवल 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए.