26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवींद्र जडेजा गलत कर गए, अजहरुद्दीन ने लॉर्ड्स के हीरो पर ही मढ़ी हार की तोहमत

Mohammad Azharuddin on Ravindra Jadeja's Lord's Inning: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रन से हार का सामना करना पड़ा, जहां रवींद्र जडेजा अंत तक लड़ते रहे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर मैच पलट दिया. हालांकि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की राय रवींद्र जडेजा को लेकर थोड़ी अलग है.

Mohammad Azharuddin on Ravindra Jadeja’s Lord’s Inning: लॉर्ड्स में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के फेल होने के बाद 193 रन का लक्ष्य भारी भरकम साबित हो गया. तीसरे दिन तक दोनों टीमों ने बराबरी पर स्कोर किया था, दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए. लॉर्ड्स की पिच अगले चार दिनों तक रोमांचक रही और भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर समेट दिया. हालांकि लक्ष्य छोटा था, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के कहर ढाने वाले स्पेल ने भारत को 58/4 तक झटका दे दिया. लेकिन रवींद्र जडेजा ने अंत तक लड़ाई लडी, लेकिन इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद कारण और टिप्पणियों की चर्चा हो रही है. इसी सिलसिले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि अगर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन थोड़ा और आक्रामक खेल दिखाया होता, तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच जीत सकता था.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के मध्य क्रम को बिखेरते हुए स्कोर 112/8 तक ला दिया. जडेजा ( 181 गेंद पर नाबाद 61) अंतिम प्रमुख बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर थे और भारत को जीत के लिए अभी भी 81 रन चाहिए थे. जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ डटकर संघर्ष किया, लेकिन अंततः भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. स्पिनर शोएब बशीर ने निर्णायक झटका दिया जब सिराज की बैकफुट डिफेंस पर गेंद स्टंप्स से टकरा गई और भारत की उम्मीदें टूट गईं.

अजहरुद्दीन ने मैच की पूरी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अगर जडेजा थोड़ा और सकारात्मक रहते तो जीत संभव थी. उन्होंने कहा, “भारत ने वाकई अच्छा खेला, लेकिन अगर रवींद्र जडेजा थोड़ा और आक्रामक खेलते, तो शायद हम मैच जीत सकते थे. हमने बहुत मेहनत की, लेकिन नतीजा अच्छा नहीं रहा.”

क्या बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में लौटेंगे?

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी टीम इंडिया सतर्क है. लीड्स में खेल गए पहले टेस्ट में बुमराह टीम का हिस्सा थे. लेकिन बर्मिंघम में उन्हें आराम दिया गया. अब लॉर्ड्स में हार और भारत के सीरीज में 1-2 से पीछे होने के बाद, मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. कप्तान शुभमन गिल ने इस पर कहा, “आपको जल्द ही इसका पता चल जाएगा.”

अब भारत की पहले से तय रणनीति के तहत बुमराह की वर्कलोड को देखते हुए वह बचे दो में से सिर्फ एक टेस्ट खेल सकते हैं. वहीं अजहरुद्दीन को उम्मीद है कि बुमराह सात दिन के विश्राम के बाद अगला मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम अगला टेस्ट मैच अच्छा खेलेंगे. हमारे गेंदबाज़ों ने फ्लैट पिच पर भी शानदार गेंदबाजी की. छोटे लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है. अगले टेस्ट में शायद कुछ बदलाव हों. उम्मीद है कि बुमराह सात दिन के आराम के बाद मैदान पर लौटेंगे.”

‘उस हवाई जहाज पर चढ़ने के लिए कुछ भी करूंगा’, जोफ्रा आर्चर ने बताया किसके लिए हैं बेकरार

रिटायरमेंट के लिए रोहित और विराट पर BCCI ने दबाव डाला? बोर्ड से आया ये जवाब

भारत लॉर्ड्स टेस्ट कहां हारा? सौरव गांगुली ने गिल एंड कंपनी की इस कमी पर साधा निशाना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel