24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया की हार के बावजूद मोहम्मद सिराज को मिला गौतम गंभीर का समर्थन, कह दी यह बात

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को पहले टी20 मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन ने एक बार फिर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं. बल्लेबाजों ने अपने हिसाब से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 19.3 ओवर में 180 रन बनाए.

टीम इंडिया को मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा. 15 ओवर में 152 के संशोधित लक्ष्य को जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने हासिल किया, वह वाकई लाजवाब था. भारतीय गेंदबाजी दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाजों के आगे बेबश नजर आई. देखा जाए तो भारत पहले पावर प्ले में ही मैच हार गया था. जब दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने स्टार गेंदबाजों पर करारा प्रहार करना शुरू कर दिया था. सलामी बल्लेबाज रीजा हेनरिक्स ने स्कोर 78/1 तक पहुंचा दिया था. पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, इसलिए अब तीसरा मुकाबला भारत के लिए काफी अहम हो गया है.

गौतम गंभीर ने की सिराज की तारीफ

मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन पर काफी निराश जताई. लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज जोड़ी के पांच ओवरों में 58/1 के आंकड़े के बावजूद मोहम्मद सिराज का समर्थन किया. सिराज ने अपने पहले ओवर में 14 रन लुटाए, जबकि अर्शदीप ने 24 रन दिए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के दूसरे ओवर में कुछ सुधार दिखा, जिसमें 11 रन बने. सिराज ने अपने अगले ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाया.

Also Read: Watch: वर्ल्ड कप में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की आंखों में आंसू, देख नहीं पाएंगे वीडियो

सिराज ने चटकाया था अहम विकेट

पहले ओवर में इतने सारे रन लुटाने के बाद भी सिराज ने अपना स्पैल 1/27 के आंकड़े के साथ समाप्त किया. इसी बात ने गंभीर को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज इससे भी खराब गेंदबाजी करेंगे और फिर भी बेहतर आंकड़ों के साथ समाप्त करेंगे. मैं अर्शदीप से थोड़ा निराश था क्योंकि जब उन्होंने पहला ओवर फेंका, तो पावरप्ले खत्म हो गया था. गेंद गीली हो गई थी और उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था. 13वां ओवर जो मुकेश ने फेंका वह शानदार था, जिसमें गीली गेंद के साथ डेविड मिलर जैसे गेंदबाज के खिलाफ पिन-पॉइंट यॉर्कर था. ये कुछ बड़े सकारात्मक पहलू हैं.

जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की

टी20 विश्व कप शुरू होने में छह महीने बाकी हैं और सिराज और अर्शदीप दोनों टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं. गंभीर का मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि भारत द्विपक्षीय श्रृंखला के नतीजों से ऊपर देखे और गेंदबाजों के समूह की पहचान करें, जो उनके लिए प्रभावी हो सकते हैं. टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग पक्की है. प्रतियोगिता सिराज, अर्शदीप, दीपक चाहर और मुकेश जैसे गेंदबाजों के बीच है.

Also Read: ICC Ranking: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, बाबर आजम की बादशाहत खत्म, सिराज भी टॉप पर

टी20 विश्व कप के लिए यह है जरूरी

गंभीर ने आगे कहा, ‘विश्व कप से 6-7 महीने पहले द्विपक्षीय सीरीज ज्यादा प्रासंगिक नहीं है. भारत अपने गेंदबाजों का परीक्षण करना चाहेगा. आप देखना चाहेंगे कि आपकी डेथ ओवरों की गेंदबाजी कितनी मजबूत है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में एक और विकल्प कौन हो सकता है. टीम मैनेजमेंट को नतीजों से ज्यादा इन चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.’

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel