22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni का नया लुक इंटरनेट पर वायरल, आप भी देखें कैप्टन कूल का यह शानदार अंदाज : PICS

MS Dhoni: टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं. वह अपने नये हेयर स्टाइल के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने लंबे बाल कटवा दिए हैं और वह एक नये लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक नये लुक में नजर आए हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही है. धोनी जब भी अपना हेयर स्टाइल बदलते हैं, उनका लुक इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. कैप्टन कूल एक बार फिर अपने नये हेयर स्टाइल की वजह से चर्चा में हैं. धोनी ने अपने लंबे बालों को अलविदा कह दिया है. नये लुक में वह छोटे बालों में नजर आ रहे हैं. अब तक इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि धोनी आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे या नहीं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. उनका हर फैन उन्हें किसी न किसी रूप में क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहता है.

MS Dhoni: धोनी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

43 साल के एमएस धोनी ने इस बार एक नया हेयर स्टाइल अपनाया है. उन्होंने स्लीक कट करवाया है. उन्होंने अपने बालों को ब्राउन बेस पर ही रखा है, लेकिन उनके नए हेयरस्टाइल में ऊपर की तरफ सुनहरे रंग की धारियां हैं और नीचे की तरफ थोड़ा सा फीकापन है. उनके नए कट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम, जिन्होंने पिछली बार धोनी को यह हेयर स्टाइल दिया था, ने एक बार फिर उनके साथ मिलकर उन्हें नया लुक देने में मदद की है.

IPL 2025: ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, सोशल मीडिया पोस्ट ने लगाई इंटरनेट पर आग

T20 World Cup 2024 के फाइनल में ऋषभ पंत ने की थी चोट लगने की एक्टिंग, खुद किया खुलासा

MS Dhoni: आलिम हाकिम ने किया पोस्ट

इंस्टाग्राम पर आलिम हाकिम ने धोनी के नए हेयर स्टाइल को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी. हमारे एकमात्र थाला.” हकीम की पिछली पोस्ट के तीन महीने बाद धोनी ने यह नया हेयरकट करवाया है. एमएस धोनी की कोई भी झलक उनके प्रशंसकों के बीच वायरल हो जाती है. भारत के पूर्व कप्तान अपनी निजी जिंदगी को निजी रखते हैं. वह सोशल मीडिया से लगभग दूर ही रहते हैं. पोस्ट किए जाने के तीन घंटे के भीतर ही धोनी की तस्वीरों को 150,000 से अधिक लाइक मिले हैं.

MS Dhoni: क्या आईपीएल में खेलेंगे धोनी

एमएस धोनी ने अब तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है कि वह कब तक आईपीएल में एक खिताड़ी के तौर पर दिखेंगे. न ही इसका जवाब उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पास है. हालांकि बीसीसीआई ने एक पुराना नियम वापस लाया है, जिसके तहत सीएसके धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकता है. अब यह देखना मजेदार होगा कि अक्टूबर के अंत तक फ्रेंचाइजी धोनी को लेकर क्या फैसला करती है. हालांकि फैंस अब भी धोनी को मैदान पर छक्के जड़ते देखना चाहते हैं. अब तक वे सीएसके की प्लेइंग इलेवन में अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel