22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni Video: फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, इस फैसले ने पलट दिया मैच का रुख

MS Dhoni Throw Video: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला खेला गया. जिसमें 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रूप में नजर आए. मैदान पर उनकी फुर्ती, ऐसी दिखी जैसे वो अपने शुरुआती दिनों में नजर आते थे. धोनी की कप्तानी में भी वही दमखम नजर आया, जब वो टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते दिखते थे.

MS Dhoni Throw Video: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने तेवर में नजर आए. उन्होंने मैदान में कप्तानी करते हुए कई ऐसे फैसले लिए, जिसने मैच का रुख ही बदल डाला. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने विकेट के पीछे से जैसे-जैसे फैसले लिए, फैन्स को 15 साल पहले वाले धोनी याद आने लगे. चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले ‘थाला’ धोनी पिछले तीन मुकाबले में टीम को जीत नहीं दिला पाए, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही थी, लेकिन सोमवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को 166 के स्कोर पर रोक दिया.

‘चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के डीआरएस पर संदेह नहीं करते’

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी का डीआरएस भी काफी चर्चा में रहा. लखनऊ की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने पूरन को अपनी गेंद पर बीट किया. कंबोज की गेंद को पूरन अच्छी तरह से नहीं खेल पाए. कंबोज ने अंपायर की ओर देखते हुए एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया, बाद में कप्तान धोनी ने डीआरएस ले लिया. रिव्यू में पूरन साफ एलबीडब्ल्यू आउट थे. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और पूरन को आउट करार दिया. सोशल मीडिया में धोनी के डीआरएस की अब जमकर चर्चा हो रही है. फैन्स कह रहे हैं, “चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के डीआरएस पर संदेह मत करना.”

धोनी ने अनोखे अंदाज में किया अब्दुल समद को रन आउट, वीडियो वायरल

महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे काफी स्ट्रॉंग नजर आते रहे हैं. जब गेंद धोनी के हाथ पर होता है, तो बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़ने की गलती नहीं करता. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने अपनी चपलता को एक बार फिर से साबित किया. उन्होंने अब्दुल समद को अनोखे अंदाज में रन आउट किया. समद गेंद को टच कर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन विकेट के पीछे दौड़ लगाकर धोनी ने गेंद को लपक लिया. कप्तान ऋषभ पंत स्ट्राइकिंग एंड पर दौड़कर पहुंच गए, लेकिन जबतक समद छोर बदलते, धोनी के शानदार थ्रो ने गिल्ली उड़ दी. 30 गज की दूरी से धोनी ने शानदार थ्रो किया, जो सीधे विकेट पर गिरी. धोनी के इस अनोखे थ्रो को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. समद को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel