24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni मतदान करने के लिए इकॉनमी क्लास में बेंगलुरु से रांची पहुंचे, फ्लाइट में फैंस ने बजाई तालियां

M Dhoni News: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 25 मई को रांची के डोरंडा स्थित जेवीएम श्यामली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के लिए माही बेंगलुरु से रांची इकॉनमी क्लास में पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MS Dhoni News: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और भारत के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी 25 मई को मतदान करने के लिए बेंगलुरु से रांची इकॉनमी क्लास में आए. फ्लाइट में जब अन्य यात्रियों ने अचानक माही को देखा तो वे शोर मचाने लगे और इसका वीडियो बनाने लगे. फैंस ने माही के स्वागत में तालियां भी बजाईं. माही करियर में अपना सामान रखकर चुपचार अपनी सीट पर बैठ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माही ने रांची पहुंचकर अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ डोरंडा मेकॉन कॉलोनी स्थित जेवीएम श्यामली में मताधिकार का प्रयोग किया. वहां भी फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे.

धोनी के मतदान करने का वीडियो भी वायरल

एमएस धोनी के मतदान करते जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. माही ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी और रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन बाद में वह जीत की पटरी से उतर गई. एक बेहद अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारकर सीएसके की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई.

IPL 2024: MS Dhoni के रिटारमेंट पर आया CSK के अधिकारी का बयान, जानें क्या कहा

MS Dhoni: रांची लौटे एमएस धोनी, एयरपोर्ट पर किसी से नहीं की बात, रिटायरमेंट के कयास तेज

धोनी के संन्यास की अटकलें तेज

सीएसके के बाहर होने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल था कि एमएस धोनी का भविष्य क्या होगा. 42 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले से ही घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर सीएसके चेन्नई में आईपीएल 2024 का खिताब जीत लेती तो वह अपने करियर को अलविदा कह देते. हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि माही अगले सीजन में एक खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे या नहीं. फैंस उन्हें अब भी मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं.

धोनी ने कई युवा खिलाड़ियों को निखारा

धोनी के इकॉनमी क्लास में सफर करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान की सादगी के लिए अपना प्यार लुटाया. आरसीबी से हार के बाद धोनी सीएसके के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने दूसरे ही दिन कैप छोड़ दिया था और वापस रांची लौट गए थे. वह सीएसके के लिए केवल कप्तान ही नहीं थे, तमाम रणनीतियों में उनसे प्रबंधन राय लेती है. यहां तक कि नीलामी में भी उनकी राय काफी महत्वपूर्ण होती है. सीएसके का कप्तान रहते हुए उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को निखारा है. चाहे वह भारतीय हों या विदेशी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel