26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम का कहर, 21 छक्के लगाकर कर्नाटक को दहलाया, विजय हजारे ट्रॉफी का धुआंधार आगाज

Shreyas Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ शानदार आगाज किया है.

आईपीएल 2025 की नीलामी के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने दिखा दिया है कि उनकी इतनी कीमत क्यों लगाई गई थी. कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने धुआंधार शतक ठोक दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं की गई और उससे पहले ही अय्यर ने ऐसी पारी खेलकर टीम में अपना दावा ठोक दिया है.

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज आज 21 दिसंबर से हो गया है. पहला मुकाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया. 50 ओवर के इस मैच में श्रेयस अय्यर ने धुआंधार पारी खेलकर धमाल मचा दिया है. मुंबई के कप्तान श्रेयस ने अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में 55 गेंद पर ही 114 रन बनाए. अपनी पारी में अय्यर ने 5 चौके और 10 छक्के लगाए. उन्होंने अपना शतक केवल 51 गेंद पर ही पूरा किया. श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहां भी उन्होंने पहले मुकाबले में गोवा के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी.

मुंबई ने लगाए 21 छक्के

कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में श्रेयस के अलावा शिवम दुबे ने भी कहर बरपाया. शिवम ने 36 गेंद में 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इन दोनों के साथ आयुष म्हात्रे और हार्दिक तमोरे ने भी जबरदस्त पारी खेली. आयुष ने 82 गेंद पर 78 रन बनाए जबकि 94 गेंद पर 84 रन बनाए. इन चारों बल्लेबाजों की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 385 रन बनाए. मुंबई की इस पारी में कुल 21 छक्के लगे. हार्दिक तमोरे ने 3, आयुष म्हात्रे ने 2 और सूर्यकुमार यादव ने 1 छक्का लगाया. मुंबई ने इसी महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी और अब पहले मैच में जीत दर्ज कर उसने दमदार शुरुआत की है. 

अनुशासनहीनता के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस लगातार फॉर्म में हैं. उनको इग्नोर करना अब भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा. पहले रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 90.4 की औसत से 452 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी श्रेयस ने 49.3 की औसत से 345 रन बनाए.

Lookback 2024: नीरज की चांदी तो मनु भाकर का डबल धमाल, जानें ओलंपिक 2024 में किन खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का मान

बुरे फंसे उथप्पा, गंभीर आरोप में जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, पुलिस बोली घर पर नहीं, जानें क्या है मामला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel