26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार तीन मैचों में सेंचुरी, 350 रन और 10 विकेट से मची खलबली, इंग्लैंड में गजब चमक रहे मुशीर खान

Musheer Khan 3 Centuries in 3 Matches: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाज हर स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों के शतक के बाद अब सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने भी लगातार तीन शतक लगाकर सभी का ध्यान खींचा है. इसके साथ ही उन्होंने एक मैच में 10 विकेट भी झटक दिए हैं.

Musheer Khan 3 Centuries in 3 Matches: इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सीनियर टीम से लेकर जूनियर और इमर्जिंग तक, हर स्तर के खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में शतक जमाकर टीम इंडिया को मजबूती दी है. वहीं, भारतीय अंडर-19 टीम के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भी तूफानी शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. अब एक और युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है, वो हैं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान. 

मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ दौरे पर गए मुशीर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल दिखाया है. उन्होंने लगातार तीन मैचों में शतक जड़कर बल्लेबाजी में अपनी क्लास साबित की है, वहीं एक मैच में शतक के साथ 10 विकेट लेकर ऑलराउंडर के तौर पर भी छाप छोड़ी है. मुशीर खान ने इंग्लैंड दौरे के पहले मैच में नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ 127 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए थे. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन मुशीर की पारी ने सभी का ध्यान खींचा.

दूसरे मैच में शतक के साथ 10 विकेट भी झटके

इसके बाद 3 जुलाई को खेले गए दूसरे मैच में मुशीर ने और बड़ा धमाका किया. उन्होंने चैलेंजर्स (कंबाइंड नेशनल काउंटियों) टीम के खिलाफ 127 गेंदों में 125 रन बनाए और गेंदबाजी में पहली पारी में 38 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट लेकर कुल 10 शिकार किए. एक ही मैच में शतक और 10 विकेट का दुर्लभ कारनामा कर उन्होंने खुद को एक परिपक्व ऑलराउंडर के रूप में साबित किया.

तीसरे मैच में 150 के पार पहुंचाया स्कोर

तीसरे मुकाबले में मुशीर ने लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ सिर्फ 146 गेंदों पर 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली. लगातार तीसरे मैच में शतक जड़कर उन्होंने शतकों की हैट्रिक पूरी की और इंग्लिश गेंदबाजों को एक बार फिर से बेबस कर दिया. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर की पहली पारी  201 रन पर सिमट गई.  फॉलोऑन खेल रही इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में भी 250 पर 7 विकेट खो दिए थे, हालांकि अंत में यह मैच ड्रा हो गया.

चोट के बाद की वापसी

मुशीर खान की यह कामयाबी और निरंतरता बेहद खास है, क्योंकि पिछले साल ईरानी कप से पहले एक सड़क हादसे में उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई थी. इतनी बड़ी चोट से उबरने के बाद उनका इस तरह दमदार वापसी करना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शुभ संकेत है. वे न केवल एक शानदार बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक मैच विनर ऑलराउंडर के रूप में उभरते दिख रहे हैं. मुशीर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. उन्हें केवल एक मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही मौका मिला, जहां बल्लेबाजी में वे खाता नहीं खोल सके, लेकिन गेंदबाजी में मयंक अग्रवाल का अहम विकेट लिया.

युवराज से लेकर धोनी तक, सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 15 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

इंग्लैंड में विराट कोहली IND vs ENG टेस्ट नहीं, बल्कि यहां बने दर्शक, 101 मैच जीतने वाले खिलाड़ी को बताया योद्धा

डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel