23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराना गया अब नया चाहिए, हार के बाद टीम इंडिया को किसकी जरूरत? नासिर हुसैन ने बताया

Nasser Hussain on India defeat at Lord's: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 रन पर ऑलआउट हो गया और इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. शुभमन गिल की कप्तानी में यह पहला मौका था जब भारत ने रन चेज किया, लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. नासिर हुसैन ने भारत की हार का कारण एक अनुभवी फिनिशर बल्लेबाज की कमी को बताया.

Nasser Hussain on India defeat at Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 193 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाज केवल 170 रन ही बना सके. इंग्लैंड ने इस मैच में जीत के बाद सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. यह शुभमन गिल की कप्तानी में पहला मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने चेज किया. पहले के दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने टारगेट दिया था, जहां लीड्स में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, तो बर्मिंघम में भारत ने पलटवार किया. भारत को अपने रन चेज के दौरान एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी खली, जो एक छोर संभालकर खड़ा हो सके. हालांकि जडेजा ने जरूर वह कमी पूरी की, लेकिन शीर्ष क्रम पर यह नदारद रहा. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने भारत के इसी कमी पर जोर दिया.   

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन, पहली बार ऐसा लगा कि इस सीरीज में भारत को विराट कोहली जैसी बल्लेबाजी की भी कमी खली. भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 170 रन पर सिमट गई और 22 रन से हार गई, जबकि रवींद्र जडेजा (नाबाद 61) ने शानदार जुझारूपन दिखाया और अंत तक टिके रहे. लेकिन सिराज के एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण प्लेड ऑन विकेट ने भारतीय पारी समाप्त कर दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कमेंट्री में कहा, “आज विराट कोहली नहीं हैं. भारत को अब एक नया कोहली खोजना होगा. पुराना वाला अब रिटायर हो चुका है. वह रन चेज का बादशाह था.”

विराट की कमी खली

2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जिससे उनकी गैरमौजूदगी लगातार चर्चा में रही. कोहली और रोहित शर्मा ने सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और ओपनर केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस कमी को काफी हद तक भर दिया. हालांकि, हेडिंग्ले में गेंदबाजी विफलता और लॉर्ड्स में गिल-क्रॉली के बीच बहस जैसे मौके पर पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली की मैदान पर कमी महसूस की. अब कमान गिल के हाथों में है और भारत एक नए युग में प्रवेश कर चुका है.

पंत का रनआउट टर्निंग पॉइंट

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें, तो भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड से मजबूत स्थिति में थी. लेकिन केएल राहुल का शतक पूरा करने के चक्कर में ऋषभ पंत रन आउट हो गए. यह एक तरह से भारत की हार की वजह बन गया. भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने भी इसी मोमेंट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया और नासिर हुसैन ने भी इसका जिक्र किया. पंत 74 रन बनाकर आउट हुए. 

हूबहू! पहली बार यूं नहीं हारा भारत, लॉर्ड्स से पहले भी हुआ था ऐसा, तब सचिन और पाकिस्तान…

AUS vs WI: 1888 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, बल्लेबाजों की कब्रगाह बना वेस्टइंडीज, इन 6 रिकॉर्ड्स से याद रहेगी सीरीज

स्कैन के बाद पता चला… ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेंलेंगे? शुभमन गिल ने दी अपडेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel