27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने टेस्ट में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन

भारत में 62 के स्कोर पर आउट होकर न्यूजीलैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. भारत की धरती में किसी भी टीम का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 1987 में टीम इंडिया 75 रन और 2008 में 76 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. 2015 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 79 रन पर ढेर हो गयी थी.

India vs New Zealand 2nd Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस समय दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारत का दबदबा कायम है. एजाज पटेल के 10 विकेट के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 325 रन पर ऑल आउट किया, तो भारत ने मेहमान टीम को केवल 62 रन पर ढेर कर दिया.

भारतीय स्पिनरों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन 17 कायल जेमीसन ने बनाये. कप्तान लैथम ने 10 रन बनाये. इन दोनों को छोड़कर न्यूजीलैंड के एक भी बल्लेबाज 10 के आंकड़े को भी नहीं छू पाये. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 62 रन ऑल आउट होकर बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Also Read: India vs New Zealand: सोशल मीडिया के हीरो बने एजाज पटेल, 22 साल बाद टेस्ट में दोहराया इतिहास

भारत में किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर

भारत में 62 के स्कोर पर आउट होकर न्यूजीलैंड ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. भारत की धरती में किसी भी टीम का टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 1987 में टीम इंडिया 75 रन और 2008 में 76 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. 2015 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 79 रन पर ढेर हो गयी थी.

Also Read: India vs New Zealand: दूसरे टेस्ट में स्पिनरों ने वानखेड़े को किया हाईजैक, चटकाये कुल 17 विकेट

भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड से पहले दक्षिण अफ्रीका के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. 2015 में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 79 रन पर ढेर कर दिया था. जबकि 2021 में इंग्लैंड की टीम 81 रन पर आउट हो गयी थी. श्रीलंका की टीम 1990 में 82 रन ही बना पायी थी.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे छोटा स्कोर

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने अबतक का सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले पहले न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में 2002 में भारत के खिलाफ 94 रन बनाये थे. जबकि विलिंग्टन में 1981 में 100 और ऑकलैंड में 1968 में 101 रन बनाये थे.

वानखेड़े में न्यूजीलैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

वानखेड़े की पिच पर न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केवल 62 रन पर पहली पारी में ऑल आउट हो गयी. वानखेड़े में यह किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया 93 रन पर ऑल आउट हो गया था. जबकि 2006 में टीम इंडिया 100 पर, 1981 में इंग्लैंड 102 और 2004 में टीम इंडिया 104 रन पर ऑल आउट हो गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel