27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान की फिर मिली करारी हार, न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से रौंदा

New Zealand vs Pakistan: आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से पाकिस्तान को रौंद दिया है.

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम मुकाबला जीत कर पांच मैचो की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया है. वेलिंगटन में खेले गए अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.

अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान के 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के तरफ से ओपनर टिम साइफर्ट ने ताबड़तोड़ पारी खेली. साइफर्ट ने 255 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 38 गेंद पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली है. अपने पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

नहीं टिक सका कोई भी बल्लेबाज

पाकिस्तान की टीम नेआखिरी मुकाबले में 5 बड़े बदलाव किए. लेकिन ये बदलाव कुछ खास कारगर साबित नहीं हुए. पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 129 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के तरफ से टीम के कप्तान सलमान आगा ने 51 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप होने से बच गई.

जेम्स नीशम ने बरपाया कहर

जेम्स नीशम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह से दबाव में डाल दिया. पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ पाई और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा ने 39 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली, जबकि शादाब खान ने 28 रन बनाए. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, और पाकिस्तान की टीम की आधी से ज्यादा बल्लेबाजी 20 रन के आस-पास ही सिमट गई. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम और मोहम्मद अली तो खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel