22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy के लिए बचे हैं 20 ही दिन, पाकिस्तान ने इस वजह से नहीं की है टीम की घोषणा

Champion Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब केवल 20 दिन बचे हैं, लेकिन पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अपने ओपनर सैम अयूब की फिटनेस का इंतजार कर रहा है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. इसका मतलब है कि आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए केवल 20 ही दिनों का समय बचा है. इसके बावजूद, मेजबान पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. यह 1996 के वनडे विश्व कप के बाद से पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला ICC इवेंट होगा. 50 ओवर के इस प्रारूप के टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और पाकिस्तान को छोड़कर हर टीम ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा भी कर दी है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम की घोषणा में इतना समय क्यों ले रहा है.

सैम अयूब की फिटनेस का पीसीबी को है इंतजार

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, बल्लेबाज सैम अयूब की असमय चोट के कारण पीसीबी को देरी हो रही है. इस महीने की शुरुआत में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अयूब के टखने में फ्रैक्चर हो गया था. वह सहायक कोच अजहर महमूद के साथ इलाज के लिए लंदन गए थे. पीसीबी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने से पहले अयूब की उपलब्धता की पुष्टि का इंतजार कर रहा है.

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Champions Trophy: कप्तानों की बैठक रद्द? भारत–पाकिस्तान नहीं, ये दो टीमें बनीं वजह

पीसीबी अध्यक्ष ने अयूब के बाहर होने के दिए थे संकेत

इससे पहले रविवार को पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने संकेत दिया था कि सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड युवा बल्लेबाज के पूरी तरह से स्वस्थ होने को प्राथमिकता देने और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए प्रतिबद्ध है. नकवी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सैम अयूब के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते. सैम अयूब के पैर का प्लास्टर कुछ दिनों में हटा दिया जाएगा. वह रिहैब से गुजर रहे हैं.’

दूसरे सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक भी खराब फॉर्म में

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. अयूब अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं. दूसरे सलामी बल्लेबाज शफीक फॉर्म में नहीं हैं. राशिद ने कहा, ‘मैं सैम अयूब की चोट को लेकर चिंतित हूं और अब्दुल्ला शफीक के भी फॉर्म में नहीं होने से हम थोड़ी दुविधा में हैं.’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel