24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निकल गई सारी तेजी! शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में लगे 4 छक्के, कीवी बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार

PAK vs NZ, 2nd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने फिर से पाकिस्तान को मात दी. पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड से पार पाना मुश्किल ही लग रहा है क्योंकि उसके तमाम गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है.

PAK vs NZ, 2nd T20I: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया दूसरा टी20 मैच बुरे सपने की तरह बन गया. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे टी20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ते हुए मैच का रुख पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में मोड़ दिया. उन्होंने एक ही ओवर में 26 रन बटोरकर अफरीदी की बखिया उधेड़ दी. Tim Seifert hits 4 Sixes to Shaheen Shah Afridi.

बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 15 ओवर में संशोधित 136 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए. शाहीन अफरीदी ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका था, लेकिन तीसरे ओवर में सीफर्ट के आक्रामक हमले के सामने वे बेबस नजर आए. तीसरे ओवर में सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी पर कहर बरपाते हुए 26 रन बटोरे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का क्रम कुछ इस प्रकार था-

2.1: छक्का! सीफर्ट ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सीधे लॉन्ग ऑन के ऊपर से सीमा रेखा के पार भेजा.
2.2: छक्का! ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को सीफर्ट ने डीप कवर के ऊपर से उड़ा दिया.
2.3: डॉट बॉल. शॉर्ट गेंद को सीफर्ट ने छोड़ दिया.
2.4: दो रन. फुल डिलीवरी को डीप कवर की ओर खेलकर दो रन लिए.
2.5: छक्का! लेंथ बॉल को मिडविकेट के ऊपर से जोरदार शॉट में बदल दिया.
2.6: छक्का! शॉर्ट गेंद पर सीफर्ट ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का लगाया.

अफरीदी ने इस मैच में कुल 3 ओवर गेंदबाजी की. लेकिन उनके हाथ विकेट से खाली रहे. उन्होंने 31 रन लुटाए, इस दौरान उनकी इकॉनमी पूरी तरह बिगड़ गई. उनका एक ओवर मेडन था, यानी उन्होंने 2 ओवर में ही 10.30 की इकॉनमी से 31 रन दिए.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का संघर्ष

इससे पहले पाकिस्तान की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और टीम निर्धारित 15 ओवर में केवल 135/9 रन ही बना सकी. ओपनर मोहम्मद हारिस (11) और हसन नवाज (0) जल्दी पवेलियन लौट गए. मध्यक्रम के बल्लेबाज खुशदिल शाह (2), जहानदाद खान (0) और इरफान खान (11) भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, कप्तान सलमान आगा ने 46 रनों की जुझारू पारी खेली. शादाब खान (26) और शाहीन अफरीदी (22) ने अंत में तेजी से रन बटोरे, जिससे पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में इश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सीयर्स, जेम्स नीशम और माइकल ब्रेसवेल ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.

न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टिम सीफर्ट और फिन एलेन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे. एलेन ने भी 7 गेंदों पर 19 रन बनाए. हालांकि, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाए, लेकिन अंत में मिचेल हे और कप्तान माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी ने 9 गेंद शेष रहते 137 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.  

चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप 10 गेंद, भारत से दो-पाकिस्तान से चार, Video में देखें किनकी गेंदों ने बरपाया कहर

IPL 2025: धोनी समेत इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें, बल्लेबाजी से बिखेरेंग जलवा

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel