22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने आखिरी T20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने अपने घर में आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से मात दे दी है. हालांकि पाकिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली थी.

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया है. हालांकि, पाकिस्तान ने पहले ही सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. पाकिस्तान को अफसोस होगा कि वह टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया. जिम्बाब्वे की इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाएगा. गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को 232 के स्कोर पर रोक दिया. उसके बाद बल्लेबाजों ने एक गेंद शेष रहते 133 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की यह टी20 में तीसरी जीत है.

PAK vs ZIM: 132 रन ही बना सका पाकिस्तान

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ. पावर प्ले में ही टीम ने अपने 3 विकेट 19 रन के स्कोर पर गंवा दिए. कप्तान सलमान आगा ने तैय्यब ताहिर के साथ चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. सलमान ने खुद 32 रनों की पारी खेली. वह पाकिस्तान के शीर्ष स्कोरर रहे. तैय्यब ने 21 रन बनाए. इसके बाद कासिम अकरम ने 20, अराफात मिनहास ने 22 और अब्बास अफरीदी ने 15 रन बनाए और टीम के स्कोर को 132 रन पर पहुंचाया.

Champions Trophy: जय शाह ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, ICC नहीं मानेगा एक भी मांग

BGT: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, इस खिलाड़ी के लिए दे दी कुर्बानी

PAK vs ZIM: सलामी बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे को दी शानदार शुरुआत

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मारुमनी ने 40 रनों की साझेदारी की. उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए और 3.2 ओवर में ही 40 का स्कोर बना दिया. इस जोड़ी को सलमान आगा ने मारुमनी को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लगातार अंतराल पर जिम्बाब्वे के विकेट गिरते रहे, लेकिन बल्लेबाजों ने रन बनाए. आखिरी ओवर में पांचवीं गेंद पर जिम्बाब्वे ने दो विकेट से जीत दर्ज की.

PAK vs ZIM: सीरीज पर पाकिस्तान का कब्जा

पाकिस्तान के लिए यह दौरा ठीक-ठाक रहा. पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती थी. पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रनों से हरा दिया था. उस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान सीरीज गंवा देगा. लेकिन दूसरे वनडे को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता और तीसरे में भी 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज भी पाकिस्तान ने 2-1 से जीत ली है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel