23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बाद बारिश ने खोली पोल, मैदान सुखाने में कर्मी हुआ धड़ाम, लोगों ने लिए मजे

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण धुल गया. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने इसे सुखाने का प्रयास किया, लेकिन खराब जल निकासी व्यवस्था होने के कारण समय से पूरा नहीं हो पाया.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी के किसी इवेंट को ऑर्गनाइज करने का मौका मिला. लेकिन उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. लेकिन पाकिस्तान के लिए बारिश ने भी मजा किरकिरा कर दिया. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए कुल 10 मैचों में से तीन में बारिश ने खलल डाला. पानी इतना बरसा कि उन मैचों को भी रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच भी वर्षा से बाधित होने की वजह से रद्द करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पारी में 12.5 ओवर के बाद बारिश होने लगी और लगभग 30 मिनट तक लगातार हुई. इसके कारण मैदान पूरी तरह पानी से भर गया. लेकिन बारिश के कारण मैदान को न सुखा पाने के कारण सोशल मीडिया पर पीसीबी की जमकर क्लास लगाई गई. 

हालांकि बारिश होने के बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहा था. वाइपर लेकर तीन स्टाफ दौड़ते हुए उसे सुखाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक सफाई कर्मी फिसल कर गिर गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका वीडियो आया लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया. 

हालांकि कुछ समय बाद बारिश रुक गई थी. लोगों ने इस पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया कि अगर पाकिस्तान समय पर मैदान सुखा लेते तो अफगानिस्तान जीत सकता था. लेकिन खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया. 

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान बारिश शुरू हुई, और जब बारिश थमी, तब तक मैदान खेलने लायक नहीं रहा. इस कारण मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को समान अंक मिले. स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान के साथ अंक साझा करते हुए कुल 4 अंक प्राप्त किए, जिससे उन्होंने अंतिम-4 में जगह बना ली.

दूसरी ओर, अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं. अब उनके पास आगे बढ़ने का केवल एक मौका बचा है. अगर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तो ही वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका को 207 रनों के भारी अंतर से हराना होगा, जो कि काफी मुश्किल लगता है. 

बारिश से पहले शानदार चला मैच

बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में नाबाद 59 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. इससे पहले, अफगानिस्तान ने सदिकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह उमरजई (67) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 273 रन बनाए थे. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस ने 47 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

शमी की गेंद मजबूर कर देती है, केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनकी गेंद में जादुई इफेक्ट…

‘हमारे पैसे से तुम्हारी सैलरी आ रही’, दुबई विवाद पर सुनील गावस्कर भयंकर गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel