24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मेरा नाम लिया तो केस कर दूंगा’, युवराज सिंह एंड कंपनी के ‘तमाचे’ से तिलमिलाया पाकिस्तान

‘Pakistan’ Name Banned from Private Cricket Leagues: भारत-पाकिस्तान विवाद और आतंकी घटनाओं के चलते पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों में मुश्किलें बढ़ रही हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के पाकिस्तान से खेलने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया. अब किसी भी निजी क्रिकेट लीग में Pakistan नाम के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है.

‘Pakistan’ Name Banned from Private Cricket Leagues: पाकिस्तान और उसके क्रिकेट को झटके पर झटके लग रहे हैं. भारत के साथ विवादों की वजह से उसके लिए अपने देश में आईसीसी का कोई आयोजन करवाना मुश्किल है. हालांकि इसमें उसके देश में आतंक ही ज्यादा ही जिम्मेदार है, लेकिन भारत के बॉयकॉट से उसे और भी दिक्कतें आती हैं. चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाना इसका सबसे ताजा उदाहरण है. लेकिन पाकिस्तान है कि बाज नहीं आता. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से उसकी स्थिति और भी खराब होना शुरू हुई है. हाल ही में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार दिया. भले ही पाकिस्तान को फाइनल खेलने का मौका मिल गया, लेकिन भारत का निर्णय तटस्थ रहा. इस ‘तमाचे’ से तिलमिलाए पाकिस्तान ने WCL में हुए विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक अहम नीति बदलाव किया है, जिसके तहत अब किसी भी निजी तौर पर संचालित क्रिकेट लीग में देश के नाम का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी गई है. 

न्यूज18 की खबर के अनुसार टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट ने बताया कि, यह निर्णय पीसीबी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. बोर्ड को चिंता थी कि बार-बार होने वाले बहिष्कार से पाकिस्तान की साख को नुकसान पहुंच रहा है. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने माना कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाना जरूरी है.

एक सूत्र ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “गुरुवार को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों का मानना था कि WCL के दूसरे संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों का दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करना देश के नाम के लिए नुकसानदेह है.”

अब से निजी संस्थानों को अपनी टीमों में पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल करने के लिए पीसीबी से आधिकारिक अनुमति लेनी होगी. हालांकि, मौजूदा पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को शनिवार को होने वाले WCL फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने की मंजूरी दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका, केन्या और जिम्बाब्वे जैसे देशों में कई छोटे और कम-ज्ञात लीग्स ने पाकिस्तान के नाम का बिना अनुमति इस्तेमाल किया है, जिसके चलते PCB ने सख्त कदम उठाया है. पीसीबी के एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, “अगर कोई निजी संगठन पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. पीसीबी के पास ही यह अधिकार है कि वह किसी लीग या संगठन की साख और प्रामाणिकता देखकर उसके लिए नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे.”

इसके अलावा, बोर्ड को इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन कमेटी (आईपीसी) और पाकिस्तान सरकार की ओर से एक परामर्श मिला है, जिसमें अनौपचारिक क्रिकेट आयोजनों में देश के नाम के इस्तेमाल की निगरानी के लिए एक नियामक ढांचा लागू करने की सिफारिश की गई है. PCB का यह कदम राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने और अनियमित प्लेटफॉर्म्स पर देश की पहचान के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में उठाया गया माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

‘दुर्भाग्य से जो वह करते हैं…’ क्या बुमराह को वॉइट बॉल क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए? ग्लेन मैक्ग्रा ने दी ये सलाह

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताई जो रूट के साथ ऑन-फील्ड बहस की वजह

जो रूट ने रचा इतिहास, IND vs ENG मैच में ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel