26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की एक खिलाड़ी, तो पूरी इंग्लिश टीम पर लगा जुर्माना, इन गलतियों पर ICC ने दी सजा

Pratika Rawal and England Team Fined by ICC: भारतीय बल्लेबाज प्रतीका रावल पर दो घटनाओं में लेवल-1 उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया. यह उनका 24 महीनों में पहला अपराध था, जबकि इंग्लैंड टीम को धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना देना पड़ा. दोनों पक्षों ने आईसीसी द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Pratika Rawal and England Team Fined by ICC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी की ओर से आर्थिक दंड का सामना करना पड़ा है. साउथैम्प्टन में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आर्थिक जुर्माने और सजा का सामना करना पड़ा है. आईसीसी ने बयान जारी कर कहा कि रावल को मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में लेवल 1 उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके लिए उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है. वहीं इंग्लिश टीम को धीमी ओवर गति के कारण जुर्माने का सामना करना पड़ा है. 

क्या था मामला?

रावल को पहली घटना में 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ रन लेते समय अनावश्यक शारीरिक संपर्क करने का दोषी पाया गया. वहीं दूसरी घटना उसी ओवर के बाद की है, जब वह सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट रही थीं और उस दौरान भी उन्होंने गेंदबाज के साथ शारीरिक टकराव किया. यह आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के के अनुच्छेद 2.12 का दोषी पाया गया है. यह नियम खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या दर्शक के साथ अनुचित व्यवहार के तहत आता है.

आईसीसी ने कहा, “भारतीय सलामी बल्लेबाज को थोड़े अंतर में दो अलग-अलग घटनाओं में लिप्त पाया गया, जहां उन्होंने गेंदबाजों से ऐसा शारीरिक संपर्क किया जिससे बचा जा सकता था.” इस तरह रावल के नाम पर एक डिमेरिट अंक जुड़ गया, हालांकि उन्हें किसी बड़े प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि यह उनका पहला उल्लंघन था.

Image 245
Pratika rawal. Image: bcci/x

ICC कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन पर कितना लगता है जुर्माना

ICC की आचार संहिता के अनुसार, खिलाड़ियों पर लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघनों पर मैच फीस का 0 से 50 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही 1 से 2 डिमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं. वहीं लेवल-3 के उल्लंघन पर खिलाड़ी को 6 टेस्ट या 12 वनडे मैचों तक सस्पेंड किया जा सकता है. प्रतीका रावल पर फिलहाल 1 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया है. अगर कोई खिलाड़ी 24 महीनों के अंदर 4 या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट जमा कर लेता है, तो वे सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं. इसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी पर 1 टेस्ट, 2 वनडे या 2 टी20 मैचों का प्रतिबंध लग सकता है. डिमेरिट पॉइंट्स की वैधता 24 महीनों तक रहती है, इसके बाद वे स्वतः रिकॉर्ड से हट जाते हैं.

इंग्लैंड टीम पर भी लगा जुर्माना

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया. निर्धारित समय सीमा में इंग्लैंड की टीम ने एक ओवर कम फेंका, जिसके चलते उन्हें मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. यह आईसीसी के नियम आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत आता है, जिसमें तय समय में प्रत्येक कम ओवर पर खिलाड़ियों के ऊपर 5 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगता है.

आईसीसी के अनुसार, “भारतीय बल्लेबाज प्रतीका रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.”

भारत की जीत

गौरतलब है कि भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. अब दोनों टीमें शनिवार को लॉर्ड्स में भिड़ेंगी. यह सीरीज महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

मैक्ग्रा या वॉर्न नहीं! रिकी पोटिंग ने इस बॉलर को बताया खास, कहा- जब सचिन को मुश्किल में डाला, तभी लगा…

लॉर्ड्स में फिर होगा IND vs ENG, वीमेंस टीम के पास ‘बदला लेने’ के साथ सीरीज जीतने का मौका

बटलर ने रच दिया इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज, गेल और विराट की लिस्ट में हुए शामिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel