28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSW सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 की तैयारी शुरू, 59 शहरों से चुने जायेंगे 180 महिला-पुरुष खिलाड़ी

खेल को बढ़ावा देने के लिए एसएसडब्ल्यू सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन 2 की घोषणा कर दी गयी है. 180 महिला और पुरुष क्रिकेटरों को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा. इसका ट्रायल आज से शुरू हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक पर क्लीक कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जमशेदपुर : स्कोडा ऑटो इंडिया ने स्कोडा सिंगल विकेट (एसएसडब्ल्यू) क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. पूरे देश में 59 शहरों से 32,000 से अधिक युवा क्रिकेटरों को इसमें शामिल होने का मौका दिया जायेगा. एसएसडब्ल्यू सीजन 2 की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, पेट्र सॉल्‍क ने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें लोगों से जुड़ाव बनाया जाता है. प्रतियोगिता और कौशल के अलावा खेल का मतलब मानवीय भावनाओं का उत्सव मनाना भी है.

स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट ने इस सीजन में लड़कियों के लिए अंडर-16 कैटेगरी की नयी शुरुआत की गयी है. सभी कैटेगरीज के लिए शहरों में होने वाले ट्रायल्स और फाइनल्स इस साल अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित किये जायेंगे और कुल 180 लड़के (अंडर-12 और अंडर-16) और लड़कियां (अंडर-16) मुंबई में मई में नेशनल फाइनल खेलेंगे.

टूर्नामेंट में छह-बॉल बैटिंग और छह-बॉल बॉलिंग का फॉर्मेट है. जिसमें चयनकर्ताओं के एक पैनल के सामने खिलाड़ियों को अपने बॉलिंग और बैटिंग के कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. उनके द्वारा प्रत्येक बॉल पर की गयी बैटिंग और डाली गयी प्रत्येक गेंद पर पॉइंट्स दिया जायेगा.

माइक्रोसाइट पर टूर्नामेंट के लिए डिजिटल रजिस्‍ट्रेशन की शुरुआत हो गयी है. गुरुवार से प्रतिभागी अपने निकटतम एसएसडब्ल्यू शहर में सिटी ट्रायल्स में अपना पंजीकरण करवाने के लिए www.singlewicket.co.in वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. टूर्नामेंट के प्रतिभागियों को तीन कैटेगरीज – लड़कों के लिए अंडर-12 और अंडर-16 और लड़कियों के लिए अंडर-16, में विजेता को 8 लाख रुपये का और उप-विजेताओं को 4 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. सभी विजेताओं को क्रिकेट एकेडमी स्कॉलरशिप भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel