24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजब! PSL फाइनल में टॉस से मात्र 10 मिनट पहले इंग्लैंड से आया खिलाड़ी, हीरो बन टीम को दिला दी जीत

PSL 2025 Final Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के फाइनल में क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/9 रन बनाए, जिसमें हसन नवाज ने 76 रन बनाए और शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकंदर रजा टॉस से सिर्फ 10 मिनट पहले मैदान पहुंचे और आखिरी 20 गेंदों में कुसल परेरा के साथ नाबाद 59 रन जोड़ डाले. इस साझेदारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने PSL फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर खिताब अपने नाम किया.

PSL 2025 Final Lahore Qalandars vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का फाइनल लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया. मैच में क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/9 रन बनाए, जिसमें हसन नवाज ने 43 गेंदों में 76 रन की तेज पारी खेली, जबकि लाहौर के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए. 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकंदर रजा ने कमाल कर दिया. टॉस से केवल 10 मिनट पहले पहुंचे रजा ने कुसल परेरा के साथ क्रीज पर कदम रखा जब सिर्फ 20 गेंदें शेष थीं. दोनों ने मिलकर नाबाद 59 रनों की साझेदारी की और PSL फाइनल के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की.

दो टीम शीट तैयार थीं

दरअसल इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे को पारी और 45 रनों से हार झेलते हुए देखने के कुछ ही घंटों बाद, जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने लाहौर के लिए उड़ान भरी और पाकिस्तान में ठीक टॉस से 10 मिनट पहले पहुंचे. सिकंदर रजा ने पीएसएल फाइनल से ठीक 24 घंटे पहले इंग्लैंड में जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेला था. ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की हार के तुरंत बाद रजा ने लाहौर के लिए उड़ान भरी और जब वह पाकिस्तान पहुंचे, तो टॉस में सिर्फ 10 मिनट बाकी थे.

जैसे ही लाहौर कलंदर्स की टीम PSL 10 फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रही थी, रजा को एयरपोर्ट से सीधे स्टेडियम ले जाया गया. फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि वह समय पर पहुंच जाएंगे, इसलिए उन्होंने दो टीम शीट तैयार की थीं, एक रजा के साथ और एक उनके बिना. अगर रजा समय पर नहीं पहुंचते, तो उनकी जगह बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को खिलाया जाता.

PSL और टेस्ट क्रिकेट के बीच आवाजाही

रजा PSL सीजन 10 में शुरुआत से ही लाहौर कलंदर्स के साथ थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण जब लीग को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया, तो वह इंग्लैंड चले गए और जिम्बाब्वे टीम से जुड़ गए. फिर, जब PSL दोबारा शुरू हुआ, तो रजा पाकिस्तान लौटे और पेशावर जाल्मी के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में खेले, जिसे लाहौर ने जीत लिया. नॉकआउट में अपनी टीम को क्वालिफाई करवाने के बाद वह फिर इंग्लैंड लौटे और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 68 गेंदों में 60 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को पारी की हार से नहीं बचा सके. लेकिन, PSL फाइनल से पहले लाहौर लौटते हुए, सिकंदर रजा क्रिकेट के इस रोमांचक 24 घंटे को एक टी20 खिताब के साथ यादगार बना दिया.

Image 213
सिकंदर रजा को कंधे पर उठाए साथी खिलाड़ी. इमेज- सोशल मीडिया

PSL 2025 Final मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें हसन नवाज की 76 रन की तूफानी पारी शामिल रही. लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3, जबकि हारिस रऊफ और सलमान मिर्जा ने 2-2 विकेट चटकाए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर को फखर जमान का विकेट जल्दी गंवाना पड़ा, लेकिन मोहम्मद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) ने टीम को मज़बूत शुरुआत दी. अंत में कुसल परेरा ने नाबाद 62 और सिकंदर रज़ा ने सिर्फ 7 गेंदों में 22 रन ठोककर मुकाबला पलट दिया. रजा ने आखिरी ओवर में चौका और छक्का लगाकर जीत दिलाई. लाहौर ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह लाहौर का चार साल में तीसरा खिताब है. क्वेटा की ओर से आमिर, खुर्रम और फहीम ने महंगे स्पेल फेंके. लाहौर की यह जीत उनके घरेलू मैदान पर मिली, जिससे जश्न दोगुना हो गया.

SRH और KKR का IPL 2025 सफर समाप्त, आखिरी मैच के बाद दोनों कप्तानों ने कही ये बातें

वैभव सूर्यवंशी ने पैर छूकर धोनी को बना दिया बूढ़ा, ‘माही’ ने खुद कबूल की ये बात

MS Dhoni ने रिटायरमेंट पर दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ‘माही’ ने खेल लिया आखिरी मैच?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel