26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी लीग PSL में शतक का ईनाम, थमा दिया हेयर ड्रायर! जमकर उड़ा मजाक

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के तीसरे मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 4 विकेट से हराया. इस हाईस्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक जमाए, जिसमें कराची किंग्स के जेम्स विंस की पारी विशेष रही. उनकी शतकीय पारी के बाद, उन्हें एक अनोखा इनाम दिया गया, जिसे देख सभी हैरान रह गए. इस पुरस्कार के रूप में उन्हें एक हेयर ड्रायर दिया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. James Vince rewarded Hair Dryer for Century.

PSL 2025 James Vince rewarded Hair Dryer for Century: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. पाकिस्तानी लीग के तीसरे मैच में कराची किंग्स (Karachi Kings) और मुल्तान सुल्तान्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. इस हाईस्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक जमाए. मुल्तान की ओर से कप्तान रिजवान ने तो कराची किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के जेम्स विंस ने शानदार शतक जड़ा, जिससे कराची ने मुल्तान को 4 विकेट से मात दी. उनकी शानदार पारी के बाद, उन्हें एक अजीब सा इनाम मिला, जिसे देख सभी हैरान रह गए.

क्रिकेट में अजीबोगरीब मैच पुरस्कारों का इतिहास रहा है,  जमीन का टुकड़ा और यहां तक कि सम्मानजनक नागरिकता भी खिलाड़ियों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए दी गई है. हालांकि जेम्स विंस को पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के पहले मुकाबले में शानदार शतक के लिए एक हेयर ड्रायर दिया गया.  उन्हें “दावलेंस रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच” भी दिया गया, जिसे कराची किंग्स द्वारा “मैच का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी” को दिया जाता है. पुरस्कार स्वरूप उन्हें एक दावलेंस हेयर ड्रायर दिया गया, इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी “विंस! विंस! विंस!” का नारा लगा रहे थे.

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दौरान जेम्स विन्स को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. इसके बाद कराची किंग्स ने उन्हें सम्मानित करते हुए ड्रेसिंग रूम में एक दिलचस्प पुरस्कार दिया- एक हेयर ड्रायर. इस असामान्य इनाम को देखकर विन्स भी हंस पड़े और उनका यह पल कराची किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो के साथ किंग्स ने लिखा, “विन्स को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शानदार पारी खेलने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.” हालांकि इस पुरस्कार को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक बनाया. 

रिजवान का शतक गया बेकार, जीता कराची

वहीं इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने कप्तान रिजवान की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 233/3 का स्कोर खड़ा किया. रिजवान ने 63 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. जवाब में कराची किंग्स के पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 101 रन बनाए, जिससे कराची किंग्स ने चार गेंदों और चार विकेट शेष रहते इसे हासिल कर लिया. विन्स को उनके प्रयासों के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” नामित किया गया, जिसमें उन्होंने खुशदिल शाह (60 रन, 37 गेंदें) के साथ 79-4 से टीम को उबारने में मदद की. विंस की कराची किंग्स मंगलवार, 15 अप्रैल को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची में फिर से एक्शन में होंगी.

हेटमायर, साल्ट और हार्दिक के बल्ले की हुई जांच, अंपायर ने ऐसा क्यों किया? सामने आई वजह

CSK vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारी है पंत का पलड़ा, हार के इस आंकड़े से कैसे पार लगाएंगे धोनी?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel