IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए दुंदुभी बजने में अभी समय है, लेकिन इसकी आहट अब सुनाई देने लगी है. धीरे-धीरे सभी टीम अपने दल बल के साथ तैयार हो रहे है. सभी टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है, सिवाय केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के. लेकिन इस बार अपने कप्तान के ऐलान में आरसीबी ने चौंका दिया. आरसीबी ने अपने टीम की कमान रजत पाटीदार के कंधों पर डाली है. बड़े-बड़े नामों को किनारे रखकर उसने नवोदित सितारे पर भरोसा जताया है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रेट ली रजत पाटीदार पर अपनी समीक्षा दी है. ब्रेट ली पाटीदार पर भरोसा तो जताया है, लेकिन साथ में ही यह भी कहा कि यह आसान नहीं होगी. Royal Challangers Bengaluru.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “IPL का रोमांच एक बार फिर लौट आया है, और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक बड़ा बदलाव किया है. टीम को नया कप्तान मिल चुका है, और यह कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हैं. हां, आपने सही सुना—विराट कोहली इस बार कप्तानी नहीं करेंगे, बल्कि अब RCB की कमान पाटीदार के हाथों में होगी. लेकिन असली सवाल यह है—क्या वह RCB को पहली बार चैंपियन बना पाएंगे?”
बड़े नामों के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत पाई RCB
RCB की कहानी हमेशा से दिलचस्प रही है. टीम ने वर्षों में कई दिग्गज कप्तानों को आजमाया है, राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसिस. इन सबके नाम बड़े हैं, लेकिन नतीजा वही! एक भी IPL ट्रॉफी नहीं. कई बार ऐसा लगा कि यह टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई, लेकिन हर बार ट्रॉफी जीतने के सपने अधूरे रह गए. RCB के पास हमेशा बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन टीम में वह तालमेल नहीं बन पाया जिसकी जरूरत होती है. अब, 2025 में टीम ने बड़ा फैसला लिया है और रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है.
पाटीदार का हालिया फॉर्म जबरदस्त रहा
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का हालिया फॉर्म जबरदस्त रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एमपी (मध्य प्रदेश) को फाइनल तक पहुंचाया और लगभग 430 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 186 के आसपास था, जो दिखाता है कि वह बेहतरीन टच में हैं और बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. पिछले IPL सीजन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 395 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक और करीब 180 का स्ट्राइक रेट रहा. यह आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह तेज गेंदबाजों को आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करते हैं और स्पिनरों के खिलाफ भी अपनी जगह बनाए रखते हैं. Brett Lee on Rajat Patidar Captaincy for RCB.
क्या यह RCB के लिए सही फैसला है?
दो विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे ब्रेट ली ने कहा, “अब सवाल यह है कि क्या यह RCB के लिए सही फैसला है? कुछ फैंस सोच सकते हैं कि क्या RCB के पास कोई और विकल्प था? लेकिन सच्चाई यह है कि फ्रेंचाइजी ने सबसे उपयुक्त कप्तान चुना है. अब टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं—विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ी. ऐसे में, पाटीदार को भविष्य का कप्तान बनाना एक सही कदम हो सकता है.”
पाटीदार के लिए कप्तानी की राह आसान नहीं होगी
हालांकि ब्रेट ली का मानना है कि रजत पाटीदार के लिए कप्तानी की राह आसान नहीं होगी. उन्होंने कहा, “पाटीदार को विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) जैसे सीनयर खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाना होगा. टीम को एकजुट करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि RCB के पास हमेशा सुपरस्टार्स की भरमार रही है, लेकिन टीम का सही संयोजन कभी नहीं बन पाया. अब पाटीदार को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम सही तालमेल के साथ खेले और जीत की मानसिकता तैयार करे. इसके अलावा, IPL में किसी भी टीम के लिए अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी होती है.”
ब्रेट ली ने आगे कहा, “कप्तान के रूप में पाटीदार को यह ध्यान रखना होगा कि RCB शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करे और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से खड़ी रहे. RCB फैंस के लिए यह बदलाव महत्वपूर्ण है. अब यह नए युग की शुरुआत है और पाटीदार को समर्थन देकर उन्हें आत्मविश्वास दिलाना बेहद जरूरी है. कप्तान पर दबाव होगा, लेकिन उन्हें अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान देना चाहिए और टीम के अंदर सकारात्मक माहौल बनाए रखना होगा.” ब्रेट ली का वीडियो.
IPL 2025 के लिए आरसीबी का स्क्वॉड
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा
ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज बंडागे, जैकब बेथेल
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, मोहित राठी, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह, रसिख डार सलाम, यश दयाल, लुंगी एनगिडी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां संस्करण 22 मार्च से 25 मई 2025 तक चलेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आरसीबी (RCB) और पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस संतुलित टीम के साथ, RCB के फैंस को उम्मीद है कि यह सीजन उनके लिए सफल रहेगा और टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब होगी.