24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranji Trophy LIVE Streaming: रोहित-कोहली मचाएंगे धूम, मोबाइल पर फ्री में कहां देखें रणजी का लाइव मैच

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. कई भारतीय सितारे घरेलू सर्किट में लौट आए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा दो बड़े नाम हैं, जो 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. आइए जानते हैं रणजी का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां देख सकते हैं.

Ranji Trophy LIVE Streaming: बीसीसीआई के निर्देश के बाद टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे सितारे रणजी ट्रॉफी में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. रणजी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों का मुकाबला टीवी या मोबाइल पर लाइव देखना चाहेंगे. भारतीय स्टार की वापसी से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता भी काफी बढ़ जाएगी.

रणजी टीम में सितारों की भरमार

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को भी फॉर्म और लय हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए कहा. प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों ने इस सलाह को गंभीरता से लिया है, जिससे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सितारों की भरमार हो गई है. आइए जानते हैं कौन खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा.

यह भी पढ़ें…

Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद होगी वापसी

विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हुए तैयार, रेलवे के खिलाफ दिल्ली की टीम में शामिल

किसी-किस टीम से खेलेंगे स्टार खिलाड़ी

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की ओर से खेलेंगे.
ऋषभ पंत, आयुष बदोनी की कप्तानी में दिल्ली की ओर से खेलेंगे.
रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से खेलेंगे, जिसकी कप्तानी जयदेव उनादकट करेंगे.
विराट कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलेंगे.

रणजी ट्रॉफी मैचों का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होंगे. भारतीय समयानुसार सभी मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैचों का लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क पर एसडी और एचडी दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार जियोसिनेमा को दिया गया है. फैंस ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त इसकी सेवा ले सकते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel